POK News: सेना ने पीओके को वापस लेने किए भरी हुंकार, पीएम मोदी के आदेश का है इंतजार

POK News

POK News: पाकिस्तान ने लगभग सात दशकों से PoK पर अवैध कब्जा कर रखा है। लेकिन अब उसे भारत में शामिल करने की मांग उठने लगी है। अब वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी तिरंगा लहराएगा। क्योंकि अब पीओके की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

अब जल्द ही pok भारत का हिस्सा होगा….और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है….इंडियन आर्मी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कार्रवाई को तैयार है। उन्हें इंतज़ार है तो बस सरकार के आदेश का… और ये बातें सेना की उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने  PoK के बारे में कहा है।

POK News: भारत सरकार जब भी आदेश देगी सेना अपनी पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ेगी। इस बात से पाकिस्तान में खलबली मच गई है…लेकिन वही कुछ लोग सवाल कर रहे है की आखिर ये कैसे होगा?  लेकिन, आपको याद दिला दे की जिस तरह से भारत ने पकिस्तानी सीमा में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

उस वक्त भी किसी को कानो कान खबर नहीं हुई थी और ये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई और इस स्ट्राइक में मोदी का साथ दिया अजीत डोभाल ने और ये कार्यवाई दिल्ली से की गई जिसके बाद हमारे जवानो को एक खरोंच तक नहीं आई…..

POK News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जब से सत्ता में आयी है तभी से ऐसे कई काम संभव हुए जो कभी किसी की भी सरकार में असंभव माने जाते थे। मोदी सरकार कड़े और बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। सरकार ने जनता से किए अपने कई वादों को पूरा कर दिखाया है। जैसे कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का निर्णय हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम हो।

जबसे केंद्र में मोदी सरकार आई है तभी से हमारी सेना और ज्यादा ताकतवर हो गई है… अब तो देश के पास रफेल है और बुलेटप्रूफ जैकेट्स भी है। इसके अलावा हमारे पास ड्रोन है तो इससे अंदाज़ा लगा सकते है की सेना अब पहले से ज्यादा ताकतवर हो चुकी हैं।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK भारत का हिस्सा है और पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठा है। हालांकि, जब भी मौका मिलता है भारत सरकार PoK पर पाकिस्तान को अपना स्टैंड स्पष्ट कर देती है।

POK News: इस बार फिर उन्होंने एक तरह से चेतावनी दी है की कुछ भी हो जाये pok लेकर रहेंगे….इसके लोए सेना को सिर्फ सरकार के आदेश का इंतज़ार है , सरकार का ऑर्डर मिलते ही पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में वापस लेने के लिए सेना ऑपरेशन की तैयारी में जुट जाएगी और पीओके में भारतीय तिरंगा लहराएगा।

जब से सेना की तरफ से ये बयान आया है कि pok वापस लेकर रहेंगे तो आप समझ सकते है की सेना बिलकुल तैयार है। अगर, पाकिस्तान की तरफ से कोई नापाक हरकत की गई तो सेना पूरी तरह से तैयार है उसका मुंहतोड़ जबाव देने के लिए।

POK News: मोदी ने साल 2014 से सत्ता में आए है तभी से उन्होंने सेना को खुली छूट दे दी की अगर पाकिस्तान की तरफ से एक गोली आये तुम दस मारो…और फिर जैसे भारत की तरफ से जवाबी हमला पाकिस्तान को मिला तो पाक समझ गया की भारत से जीतना पहले मुश्किल था। लेकिन, अब असंभव है… सेना अब मोदी के एक इशारे का इंतजार कर रही है आदेश मिलते ही POK क्षेत्र पर कर्यवाही करते हुए पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देगी।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई मौकों पर जम्मू-कश्मीर में पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं। राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीओके भारत में मिलाया जाएगा। पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है।

उन्होंने आगे कहा कि POK पकिस्तान का हिस्सा नहीं है वो उस पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठा है।रक्षा मंत्री ने ये कहा था कि अब इस दिशा में बहुत जल्द कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस पर बुरी नजर डालने वाला कोई भी हो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

POK News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से PoK पर इतना बड़ा बयान आना अपने आप में बड़ी बात हो जाती है। परंतु ऐसा पहली बार तो नहीं है जब सरकार के किसी शीर्ष नेता की तरफ से पीओके को लेकर इस तरह की बयानबाजी की गयी हो।

साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त करते समय पीओके पर लोकसभा में दिए गए उस बयान को याद कीजिए, जब गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि “PoK के लिए हम अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं।”

इसके पहले सेना प्रमुख भी कह चुके हैं कि पीओके लेने के लिए सेना तैयार बैठी है। सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने साल 2020 में ही कहा था कि अगर संसद निर्देश जारी कर दे तो भारतीय सेना पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

POK News: pok को भारत का हिस्सा 2019 में जयशंकर ने बताया था…..आर्टकिल 370 हटाने को आतंरिक मुद्दा बताते हुए जयशंकर ने कहा कि “पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है और हमें उम्मीद है कि वह भारत का हिस्सा होगा।”

देखा जाए तो पीओके को भारत का हिस्सा बनाना वर्तमान के समय की बड़ी जरुरत भी बनता जा रहा है। भारत के हिस्से पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।

बात POK मे रहने वाली जनता की जाए तो वहां रहने वाले लोग पाकिस्तान के जुल्मों सितम से त्रस्त है। भारत से वक्त-वक्त पर गुहार लगाते रहते है कि मोदी जी हमको पाकिस्तान में नहीं रहना है। हम तो भारत में रहना चाहते है।

इसी वजह से बीच-बीच में मुजफ्फराबाद, गिलगित और कटोली में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होते रहते हैं। इन कारणों से PoK को भारत का हिस्सा बनाना जरूरी होता चला जा रहा है।

ये भी पढ़ें…

Satyendra Jain: कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को किया तलब, मांगी जैन की मेडिकल रिपोर्ट
Gujrat Election 2022 Update: रवींद्र जडेजा के घर की राजनीतिक लड़ाई हुई तेज,पत्नी और भाभी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।