Rahul Gandhi: दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल की पहली प्रतिक्रिया, कहा-“सत्य मेरा भगवान, अहिंसा उसे”…

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी को गुजरात के सूरत सेशंस कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को ‘चोर‘ कहने के मामले में सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया। राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। लेकिन, सजा के ठीक बाद में ही राहुल को जमानत मिल गई।

Rahul Gandhi: मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित

हालांकि, कोर्ट ने सजा पर 30 दिन तक रोक लगा दी है। राहुल गांधी को 30 दिन के भीतर अपनी सफाई कोर्ट के सामने पेश करनी होगी। अगर फिर भी कोर्ट उनको दोषी समझता है तो उनकी लोकसभा सदस्यता भी जा सकती है। सजा मिलने के ठीक बाद में राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया समाने आ गई है। हालांकि, उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्विट करते हुए कहा कि “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।” 

वहीं राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिलने के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने- सामने आ गयी। भाजपा राहुल गांधी पर लगातर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेती राहुल गांधी का बचाव करने में लगे है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू: राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान…

वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है। उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया। उनकी पार्टी भी डूब रही है।”

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत: हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की सजा को लेकर कहा कि “आज न्यायपालिका पर दबाव है…राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं। ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी। लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज़ नहीं होता था। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा।”

भूपेश बघेल: न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश

सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “मीडिया को भी दबाने की कोशिश है, न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं।”

साल 2019 का है मामला

आपको बता दें कि ये मामला 2019 का है जब वायनाड से लोक सभा सदस्य राहुल गांधी ने आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी के सरनेम को लेकर टिप्प्णी की थी। जिसके बाद उन पर मानहानि कर मामला दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें..

Rahul Gandhi:कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम केस’ मामले में राहुल गांधी को सुनाई 2 साल की सजा, मिली बेल
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है, जानिए क्या है महत्व?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।