Rajasthan: बाबा रामदेव ने मुस्लिमों पर दिया विवादित बयान, कहा-“केवल नमाज़ पढ़ना ज़रूरी और उसके बाद कुछ भी करो सब जायज”

Rajasthan

Rajasthan: गुरुवार (2 फरवरी) को राजस्थान के बाड़मेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने मुस्लिम धर्म पर विवादित बयान दिया। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि “मुसलमानों को आज नमाज पढ़ने को कहा जाता है और उसके बाद वो जो मर्जी चाहे वो करें और अगर चाहे तो कानून को भी अपने हाथ में ले लें और तो ओर वो हिंदू लड़कियों को उठाना भी अपना अधिकार समझते है”

बाबा रामदेव: जन्नत का मतलब है टखने के ऊपर पजामा पहनना, मूंछें कटवाना और टोपी पहनना

उन्होंने आगे कहा कि “मुसलमानों के लिए केवल 5 बार नमाज़ पढ़ना ज़रूरी है और फिर नमाज़ पढ़ने के बाद जो कुछ भी करते हैं, वह जायज़ है। जिहाद के नाम पर आतंकवादी बनकर या तो हिंदू लड़कियों को उठाओ या करो या जो मन में आए करो। उन्होंने मुस्लिमों के पहनावे पर भी कहा कि उनके लिए जन्नत का मतलब है टखने के ऊपर पजामा पहनना, मूंछें कटवाना और टोपी पहनना।”

Rajasthan: रामदेव- जन्नत में तुमको हुर्र मिलेंगे, शराब पीने को मिलेगी

रामदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किकुरान ऐसा कहता है या इस्लाम ऐसा कहता है। मुझें नहीं पता? लेकिन, ये लोग कह रहे हैं कि स्वर्ग में आपकी जगह पक्की हो गई है। जन्नत में तुमको हुर्र मिलेंगे, शराब पीने को मिलेगी।” 

उन्होंने आगे कहा कि “ऐसा स्वर्ग तो नर्क से भी बुरा है। लेकिन फिर भी लोग अपनी मूंछें कटवा रहे हैं, सिर पर टोपी लगाए हुए हैं। यह सिर्फ पागलपन है इससे ज्यादा कुछ नहीं है। ईसाइयों को सिखाया जाता है चर्च में मोमबत्ती जलाना और सारे पाप माफ हो जाएंगे”……

ये भी पढ़ें…

Hasan Attack on Rss: एसटी हसन ने दत्तात्रेय होसबोले पर किया पलटवार, कहा-“भारत में सारे सवर्ण हिंदू विदेशी”
Adani Enterprises: रिपोर्ट पर मचा हड़कंप बैकफुट पर अडानी, FPO वापसी पर बघेल ने कसा तंज कहा-“यह भारत विरोधी है,तो भारत कौन है? क्या अडाणी भारत हैं?”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।