रविचंद्रन अश्विन: तीसरे टेस्ट मैच के बाद खिलाड़ी की वाइफ ने किया इमोशनल पोस्ट, “वे लंबे 48 घंटे..”

रविचंद्रन अश्विन

भगवान ने मां और बेटे का एक ऐसा पवित्र और अटूट रिश्ता बनाया है। जिसके लिए मां बेटा के लिए और बेटा मां के लिए किसी भी हद तक गुजर सकता है। ऐसा ही एक मामला भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन देखने को मिलता है। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की माता जी की अचानक से तबियत खराब हो गई। उनको बीच खेल में से ही मैच छोड़कर मां के पास जाना पड़ता है। शुक्रवार को BCCI ने अश्विन के फैमिली इमरजेंसी के कारण जाने की जानकारी दी।

क्यों इमोशनल हुई अश्विन की पत्नी?

रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपने पति अश्विन के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा है। अश्विन की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, “हमने हैदराबाद तक 500 का पीछा किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विजाग तक, ऐसा नहीं हुआ। इसलिए मैंने बस एक टन मिठाई खरीदी और 499 में घर पर सभी को दे दी। 500 आए और चुपचाप चले गए। जब तक ऐसा नहीं हुआ है। 500 और 501 के बीच बहुत कुछ हुआ। हमारे जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे…”

उन्होंने आगे कहा,  यह केवल 500 के बारे में है। और उससे पहले 499 के बारे में। क्या अभूतपूर्व उपलब्धि है। क्या अद्भुत लड़का है। मुझे तुम पर बहुत गर्व है रवि अश्विन। हम तुमसे प्यार करते हैं!”

चौथे दिन वापस खेलने आ गए अश्विन

मां की खराब तबीयत के बाद भी अश्विन देश के लिए खेलने के लिए वापस गए है। आपको बता दें कि 4 दिन भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे है।भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 500 विकेट पूरे कर लिए है। लेकिन खेल समाप्त होने के बाद अश्विन को अपनी मां की मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर जाना पड़ा है ।

इसकी वजह से वह तीसरे दिन टीम इंडिया से भर रहे थे, लेकिन चौथे दिन अश्विन वापस मैदान पर लौट आए थे। उसके बाद उन्होंने फील्डिंग की और इंग्लैंड का 1 विकेट चटकाया। अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने पिछले कुछ दिनों की भावनाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है । उन्होंने कहां कि परिवार किस तरह के हालात से गुजरा है और अश्विन पर क्या बीती ये हम ही जानते है। आपको बता दें कि अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को आउट कर अपने टेस्ट कैरियर के 500 विकेट पूरे कर लिए है।

दुनिया के 5वें गेंदबाज बने अश्विन

आर. अश्विन भारत के दूसरे जबकि दुनिया के 5वें स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने 500 टेस्ट विकेट लिए हैं। उनसे पहले अनिल कुम्बले (619) ने यह कमाल किया था। अश्विन और कुम्बले के अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 800 और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 708 और नाथन लायन 517 ने विकेट लिए है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं। अश्विन ने साल 2011 में अपना डेब्यू किया था। अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें….

लखनऊ: पीएम मोदी ने ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कहा-“आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज…”
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस नेताओं में कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने की लगी होड़, अब एक और नेता थाम सकते है बीजेपी का दामन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।