ताजा ख़बरें

RRvMI: वानखेड़े में राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक,वहीं मुंबई ने भी लगाई हार की हैट्रिक, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल

RRvMI: IPL 2024 का 14 वाँ मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है।
मुंबई इंडियंस की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी जिसमें उन्होंने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 15.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें रियान पराग का बल्ले से एक बार फिर से कमाल देखने को मिला जिन्होंने 39 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की तीसरी हार है।

एक छोर पर डटे रहे रियान पराग

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। राजस्थान के अपन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में अपना विकेट गबाह बैठे। जायसवाल 6 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद करने आए कप्तान संजू सैमसन भी जल्दी ही आउट हो गए उनके बल्ले से 12 रन निकले। यहां से बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने एक छोर से पारी को संभाला लेकिन इसी बीच बटलर भी 13 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद रियान और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी कर मैच को राजस्थान की ओर मोड़ दिया।

अश्विन 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शुभम दुबे ने भी पराग का पूरा साथ दिया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 19 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। पराग ने 54 रनों की अपनी नाबाद पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, शुभम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। मुंबई के लिए गेंदबाजी में अकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। जबकि क्वेना मफाका ने 1 विकेट प्राप्त किया।

ताश के पत्तों की तरह ढह गई मुंबई इंडियंस

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 20 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। जिसमें रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और नमन धीर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं तिलक वर्मा ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को जरूर संभालने की कोशिश की लेकिन वह अपनी साझेदारी को अधिक बड़ा नहीं कर सके। MI 125 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी, जिसमें हार्दिक ने 34 जबकि तिलक ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं नांद्रे बर्गर ने 2 जबकि आवेश खान ने 1 विकेट हासिल किया। राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

हेड-टु-हेड आंकड़े

मुंबई और राजस्थान के बीच 29 मैच खेले गए है जिनमें मुंबई ने 15 मैच जीतें है जबकि राजस्थान ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, 1 मैच ड्रा रहा है।

कुल मैच: 29
MI ने जीते: 15
RR ने जीते: 13
बेनतीजा: 1

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर/डेवॉल्ड ब्रेविस (इम्पैक्ट प्लेयर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका।

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल/शुभम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर).

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

बीजेपी नेता Manjindar Singh Sirsa का बड़ा दावा बोले AAP के दो नेताओं नाम आने के बाद हो गया पक्का कि हुआ शराब घोटाला
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago