Rubina Khanam:ओवैसी और अरब देशों पर भड़की रूबीन खानम, कहा- ‘वकील साहब जिनकी शेरवानी खुद मैली हो……

Rubina Khanam

Rubina Khanam: पूर्व सपा नेता रूबीना खानम ने कहा कि उन्हें बहुत दुख हुआ। जब भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद की शान में विवादित बयान दिया और जिस तरह से बीजेपी ने इस मुद्दे को संभाला इसके लिए मैं बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ करती हूँ। उन्होंने कहा कि ‘वकील साहब जिनकी शेरवानी खुद मैली हो……

आप को बता दें कि नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के बयान पर देश और इस्लामिक देशों में जमकर राजनीति हो रही है। AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने भी नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की माँग की है और कतर,साऊदी अरब से लेकर पाकिस्तान तक पैगंबर मोहम्मद पर दी गई विवादित टिप्पणी पर जमकर राजनीति हो रही है। इस्लामिक देशों ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान पर घोर निंदा करते हुए भारत से माँफी माँगने के लिए कह रहे हैं। सपा कि पूर्व नेता ने ओवैसी और इस्लामिक देशों को नसीहत देते हुए आज तक के साथ बात करते हुए कहा कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में शर्मनाक बयान दिया जिसकी मैं कड़ी निंदा करती हूँ। और नुपुर शर्मा के इस बयान से मैं काफी आहत हुई हूँ। लेकिन जैसे बीजेपी और पीएम मोदी ने इस नुपुर शर्मा के मसले को संभाला उसकी मैं प्रशंसा करती हूँ। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के आराध्यों का अपमान करना हमारी संस्कृति में नहीं है। बीजेपी ने नुपुर शर्मा को निलंबित करके ठीक किया है।

Rubina Khanam: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि बैरिस्टर साहब जिनकी शेरवानी खुद मैली हो वे दूसरों को धोबी घाट का पता नहीं बताया करते और मुझे पीड़ा तब भी होती है जब अरब देश जिस तरह से हमारे देश पर उंगली उठाने का काम कर रहे हैं, लेकिन जब म्यांमार में लाखों मुसलमानों का नरसंहार होता है, उनका देश निकाला होता है तब यह अरब देश खामोश रहते है।

Rubina Khanam: उन्होंने आगे कहा कि फिलिस्तीन में मुसलमानों के साथ अत्याचार होते है तब भी अरब देश चुप रहते हैं। हमारे देश पर इनका ये सिलेक्टिव अप्रोच है। इसलिए हम भारत के मुसलमानों को इस तव्वजो नहीं देना चाहिए, देश के मुसलमानों को देश का साथ देना चाहिए न कि उन देशों का जो हमारे देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।

रूबीना खानम ने कहा कि ये हमारे देश को कमजोर करने की साजिश है। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं हिंदूस्तानी मुसलमान हूँ और मेरे देश ने मेरे संविधान ने जो अधिकार दिए है, वह 56 अरब देश मिलकर भी आज तक अपने देश के नागरिकों के नहीं दे पाए। 

आप को बता दें कि AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि खाड़ी के देशों में यह मसला बड़ा हो गया था इसलिए मजबूरी में देश के PM ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई की। यह गलत है क्योंकि उनको यह कार्रवाई 10 दिन पहले करनी थी। आप मेरे PM हैं, आपको मेरी बात सुननी चाहिए।

ओवैसी ने आगे कहा कि आप विदेशी देशों के नेताओं को खुश करना चाहते हैं। आप उनकी तकलीफ को समझते हैं, आप हमारी तकलीफ नहीं समझते और उन्होंने कहा कि यह जो तथाकथित सेक्युलर पार्टी हैं इनके मुंह में भी दही जम गई थी। सिर्फ हम ही बोल रहे थे। तथाकथित सेक्युलर पार्टी कल रात अचानक हरकत में आ गईं।

गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा और दिल्ली बीजेपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था। इस्लामिक देशों ने जिस तरह से इस विवादित बयान पर कड़ा रूख अख्तिहार किया है। इस कड़े रूख के कारण ही भाजपा ने नुपूर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है और भाजपा नेता नवीन जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया था। 

Kanpur Violence: हिंसा में पीएफआई का हाथ, अल कायदा की धमकी-दिल्ली,मुंबई समेत गुजरात में करेंगे आत्मघाती हमले
Nupur Sharma Case Live: डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि “Nupur Sharma ने कुछ गलत नहीं कहा, यह बात मैं मस्जिद में सबको बताऊंगा”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।