Russia-Ukraine War live: राष्ट्रपति पुतिन 9 मई “विजय दिवस” पर करेंगे युद्ध की आधिकारिक घोषणा

Russia-Ukraine War live

Russia-Ukraine War Live: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नौ मई को विजय दिवस के उपलक्ष्य पर औपचारिक रूप से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं। पुतिन का कहना है कि उनके सैनिक युद्ध की घोषणा करने के बजाए एक “विशेष सैन्य अभियान” चला रहे है। हालांकि, पश्चिमी अधिकारियों और विश्लेषकों का मानना है कि 9 मई को बदलाव हो सकता है।

Russia-Ukraine War live: ब्रि‍टेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने पिछले सप्ताह एलबीसी रेडियो को बताया कि मुझे लगता है कि वह अपने ‘विशेष अभियान’ से हटने की कोशिश करेंगे। पुतिन अब युद्ध की पिच को घुमा रहा है। कुछ नया कहने के लिए जमीन तैयार कर रहा है। संघर्ष के दौरान पुतिन अब कहेगा कि ‘देखो, यह अब नाजियों के खिलाफ एक युद्ध है और मुझे और अधिक लोगों की जरूरत है। मुझे और अधिक रूसी तोप की जरूरत है।”

Russia-Ukraine War live: अमेरिका विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस   ने कहा कि “यह मानने का अच्छा कारण है कि रूसी प्रचार के लिए 9 मई को वह सब कुछ करेंगे जो वे कर सकते है।” उन्होंने कहा कि यह एक विडंबना ही होगी। यदि मास्को युद्ध की घोषणा करने की अनुमती देगा जो वे अभी नहीं कर पा रहा है। इस तरह से दुनिया के सामने ये प्रकट करने के समान है कि उनका युद्ध प्रयास विफल हो रहा है, उनको लग रहा है कि वे अपने सैन्य अभियान में विफल हो रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम 9 मई तक माॅस्को से और अधिक सुनेंगे।

Pm Modi in Denmark: भारत-नार्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे मोदी, आज जाएंगे फ्रांस
Jodhpur Violence : जोधपुर हिंसा में अब तक 97 लोग गिरफ्तार, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात
बुलडोजर: दिल्ली में अगले 10 दिनों का रोड़ मैप तैयार, शाहीन बाग में 9 मई, ओखला में 6 मई को हटाया जायेगा अतिक्रमण
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।