Sanjay Raut Arrested: संजय राउत को आधी रात को ED ने जमीन घोटाले में किया गिरफ्तार, शिंदे ने कहा- “जांच के बाद ही आएगी सच्चाई सामने”

Sanjay Raut Arrested

Sanjay Raut Arrested: शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को जमीन घोटाले (Patra Chawl Land Scam) मामले में ED ने गिरफ्तार किया है। वहीं राउत की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भले ही शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

Sanjay Raut Arrested: उन्होंने आगे कहा कि भले ही संजय राउत ने बार-बार हमारी और हमारे साथ के 50 विधायकों की आलोचना की हो, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे और उन्होंने  इस मौके पर बोलते हुए स्पष्ट किया है कि हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम के जरिए देंगे।

संजय राउत को आज ED के कोर्ट में किया जा सकता है पेश

Sanjay Raut Arrested: बता दें कि कि पात्रा चॅाल लैंड घोटाला मामले में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे ED कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं शिवसेना के कार्यकर्ता संजय राउत की गिरफ्तारी पर काफी रोष में नजर आए।

ED ने आधी रात को संजय राउत को गिरफ्तार करने के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ED दफतर के बाहर इकट्ठा हो गए और ED के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

गौरतलब है कि ED ने संजय राउत को गिरफ्तार करने से पहले 18 घंटे तक जमीन घाटाले को लेकर लंबी पूछताछ की उसके बाद ED के अधिकारियों ने राउत को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार करने का फैसला किया। गिरफ्तारी के दौरान संजय राउत के घर से ईडी को 11.5 लाख रुपए मिले हैं।

क्या है पात्रा चॉल घोटाला?

साल 2007 में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को जो कि HDIL की सिस्टर कंपनी है पात्रा चाल का विकास करने का काम महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से दिया गया था।

गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को वहां रहने वाले 672 फ्लैट बनाकर देने थे और करीब 3000 फ्लैट म्हाड़ा को देना था। यह लैंड 47 एकड़ का था, जहां पर वहां रहने वाले और म्हाड़ा को घर बनाकर देने के बाद बाकी बची जमीन पर वो घर बनाकर खुद बेच सकते हैं।

लेकिन आरोप है कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने वहां किसी भी तरह का विकास नहीं किया और न ही म्हाड़ा को फ्लैट दिए बल्कि उसने पूरी जमीन और FSI 8 बिल्डर को 1034 करोड़ रुपये में बेच दी थी।

ये भी पढ़े…

Love Triangle: साली की सगाई पर फूट-फूट कर रोया जीजा, वजह जानकर पत्नी के उड़े होश
INS TARKASH: स्वतंत्रता दिवस पर भारत के साथ विदेश में भी आईएनएस तरकश लहराएगा तिरंगा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।