Sankalp Rally: जिहादियों के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जंतर मंतर पर निकाली संकल्प रैली, गूंजा नारा-“संविधान से चलेगा देश, जिहाद से नहीं”

sankalp Rally

Sankalp Rally: उदयपुर में हाल ही में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड और लीना की फिल्म ‘काली’ के विरोध मे हिंदूवादी संगठनों के द्वारा मंडी हाउस से जंतर मंतर के बीच संकल्प रैली निकाली जा रही है। हजारों की संख्या मे राष्ट्रवादी लोगों का जमावड़ा सुबह तड़के से ही लगना शुरू हो गया था।

Sankalp Rally: विश्व हिंदू परिषद ने संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद की इस संकल्प रैली को और भी हिंदूवादी संगठनो का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि जंतरमंतर पहुंचे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने संकल्प रैली के दौरान कहा कि जिहादी सोच के खिलाफ घटनाओं के विरोध में सड़क पर हिंदू समाज उतरा हैं।

कपिल मिश्रा ने कहा कि देश में कानून बिगाड़ने वालो के लिए देश में कोई जगह नहीं हैं। कानून बचाने के लिए आज हिंदू सड़कों पर उतरा है। सिर तन से जुदा करने वाले केवल धमकी ही नहीं दे रहे जबकि मासूम हिंदूओं की हत्या भी कर रहे है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी एक संदेश है उन लोगों के लिए जो जिहाद फैला रहे हैं।

Sankalp Rally: उन्होंने ये भी कहा कि जिहादियों, जिहादी के पिता और उनके समर्थकों को समझना चाहिए कि भारत जिहाद के खिलाफ एकजुट है। भारत संविधान के अनुसार काम करेगा, शरिया नहीं“…

Sankalp Rally: संकल्प रैली में लगा जय श्रीराम का जयाकारा

संकल्प रैली के दौरान लोगों ने जमकर लगाए जय श्रीराम और वंदेमातरम के नारे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हजारों की संख्या में लोग इस संकल्प रैली में शामिल हुए। 

संकल्प रैली की अगुवाई कर रहे है वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार

संकल्प रैली की अगुवाई वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार कर रहे हैं। मार्च में राजधानी के विभिन्न मंदिरों के पुजारी, संत, अधिवक्ता और सेवानिवृत न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी भी हिस्सा ले रहे थे और साथ ही हजारों संख्या मे राष्ट्रवादी हिंदू भी इस संकल्प रैली मे हिस्सा ले रहें हैं।

गौरतलब है कि विहिप ने समस्त हिंदू संगठनों के साथ ही हजारों हिंदुओं कोे संकल्प रैली में शामिल होने का आह्वान किया था। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं। संकल्प रैली के दौरान लोगों को एडवाइजरी तो जारी नहीं की लेकिन लोगों को मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक रास्तों का प्रयोग न करें।

Amarnath: तबाही का मंजर, पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 10 लोगों की मौत
Aligarh: नूरपुर में हिंदू बेटी की बारात पर अंडे फेंकने से तनाव, अंसार, शाहरुख, अमजद और सऊआ के खिलाफ शिकायत के बाद गांव में पुलिस तैनात

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।