Satendra Jain: सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केजरीवाल की क्लीन चिट, स्मृति इरानी बोली- गद्दारों को पनाह दे रही है ‘आप’

Satendra Jain

Satendra Jain: गत 31 मई को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को ED ने 16 करोड़ 39 लाख रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि गद्दारों को पनाह दे रही है ‘आप’… और उसके बाद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आयी। उन्होंने सतेंद्र जैन को क्लीन चिट देते हुए कहा कि सतेन्द्र जैन देशभक्त आदमी है। उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। 

Satendra Jain: केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सतेंद्र जैन की गरफ्तारी पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल जी, क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं? इसके लिए माध्यम बने अंकुश जैन और वैभव जैन।

क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?

Satendra Jain: आप को बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। ED जांच करना चाहती है तो कर ले। हर जांच से वे साफ सुथरे निकलेंगे। उन्होंने देश को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया। मुझे लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए।

इससे पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 8 साल जांच करने के बाद भी कभी गिरफ़्तार नहीं किया, लेकिन आज उन्हें गिरफ़्तार कर लिया BJP ने 34 AAP MLA को फ़र्ज़ी मामलों में गिरफ़्तार किया, जिन्हें बाद में Court ने बरी किया हर बार Court ने Delhi Police को लताड़ लगाई है BJP जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। करिए आप खिलवाड़ लेकिन,जनता आपको देख रही है आप हिमाचल का चुनाव हार रहे है।

इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी सतेंद्र जैन को निर्दोष बताते हुए ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं। हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे, क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है।

Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने गर्भगृह का किया शिलान्यास, कहा- प्रभु श्री राम का मंदिर भारत का ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा
PM Modi In Shimla: माँ की पेंटिंग देख भावुक हुए मोदी, गाड़ी रुकवाकर लड़की को दिया आशीर्वाद , कहा- “खुश रहो”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।