Shehbaaz Shareef: पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणी से बौखलाया शहबाज शरीफ, कहा-‘धार्मिक स्वतंत्रता को रौंद रहा है भारत’…

shehwaaj shareef

Shehbaaz Shareef: भाजपा नेताओं के द्वारा पैगंबर मोहम्मद के ऊपर दी गई टिप्पणी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शारीफ बौखला से गए है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को घोर निंदा की। शरीफ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा किमैं हमारे प्यारे पैगंबर के बारे में भारत के भाजपा नेता की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैने बारबार कहा है कि मोदी के नेतृत्व में भारत धार्मिक स्वतंत्रता को रौंद रहा है और मुसलमानों को सता रहा है। दुनिया को ध्यान देना चाहिए और भारत को कड़ी फटकार लगानी चाहिए।

Shehbaaz Shareef: शरीफ ने आगे कहा कि ‘पवित्र पैगंबर के लिए हमारा प्यार सर्वोच्च है। सभी मुसलमान अपने पवित्र पैगंबर (PBUH) के प्यार और सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर सकते हैं।’

वहीं पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हमारे प्यारे पवित्र पैगंबर पीबीयूएच पर भाजपा प्रवक्ता द्वारा किए गए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मोदी सरकार जानबूझकर भारत में मुसलमानों के प्रति भड़काने और नफरत की नीति का पालन कर रही है, जिसमें उनके खिलाफ हिंसा भड़काना भी शामिल है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारे पवित्र पैगंबर PBUH पर यह हमला सबसे दर्दनाक चीज है।  जो कोई भी मुसलमानों के लिए कर सकता है जो हमारे पवित्र पैगंबर PBUH के लिए एक गहन प्रेम और श्रद्धा महसूस करते हैं। ओआईसी को मोदी के भारत पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि दुख की बात है कि भारत को अपनी इस्लामोफोबिक नीतियों से दूर होने की अनुमति दी गई है।’

आप को बता दें कि पाकिस्तान,अरब,कतरकुवैत,इरान जैसे इस्लामिक देशों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए भारत के राजदूतों को बुलाकर विरोध जताया है। कतर ने भारत के राजदूत को तलब करते हुए पैगंबर मोहम्मद के पर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। कतर ने भारत को इस विवादित बयान पर माँफी माँगने को कहा है।

वहीं पैगंबर मोहम्मद के ऊपर नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर इस्लामिक देशें के लीडर साउदी अरब ने विरोध जताया था। सऊदी विदेश मंत्रालय ने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कहा कि यह निंदनीय है और बताता है कि इस्लाम के प्रति उनका पूर्वाग्रह है। प्रिंस फैसल बिन फरहान अलसऊद के नेतृत्व वाले विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्लाम के प्रतीकों और सभी धर्मों से जुड़े आराध्यों के खिलाफ कुछ भी बोले जाने की हम निंदा करते हैं।

गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा और दिल्ली बीजेपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था। इस्लामिक देशों ने जिस तरह से इस विवादित बयान पर कड़ा रूख अख्तिहार किया है। इस कड़े रूख के कारण ही भाजपा ने नुपूर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है और भाजपा नेता नवीन जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया था। 

Nupur Sharma: अरब,कतर ने भारत के राजदूत को बुलाकर जतायी थी नाराजगी, झुका भारत, वहीं स्वामी ने कहा कि ये हमारी नीति का है पतन…
Kanpur violence: विवादित मस्जिद को हमेशा के लिए बंद कर दो, इससे अल्लाह भी खुश और मोहल्ला भी खुश- साध्वी प्राची
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।