बरेली में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, नईम-मुस्तकीम चढ़े पुलिस के हत्थे, हुआ था वीडियो वायरल

bareily- pakistan-zindabaad-mustkeem

बरेली में एक बार फिर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे  लगाने का मामला सामने आया है। पहले हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा में और अब भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई गांव में पाकिस्तान के गाने बजाकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। स्थानीय लोगों ने एक दुकानदार का ऐसा करते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद तो हड़कंप ही मच गया। हिमांशु पटेल नामक एक युवक ने भुता थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादस्पद वीडियो में एक दुकानदार जिसका नाम मुश्तकीम है। वे पाकिस्तान के गाने बजाने में इतना मशगुल हुआ कि उसको अपने आस-पास में क्या हो रहा है। उसकी खबर ही न रही और बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब मुश्तकीम ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाते  हुए गाने की आवाज को और तेज करके सुनने लगा।

हिमांशु पटेल ने जब रोकना चाहा तो मुश्तकीम उस पर बिफर ही पड़ा और कहने लगा उसका जो मन होगा वहीं करेगा। जो रोक सकता हो वो रोक कर दिखाए। वहां पर लोगों को जमवड़ा हो गया। ऐसी स्थिति में भी मुश्तकीम जरा सा भी नहीं डरा और बेशर्मी की चादर ओढ़ते हुए पाकिस्तानी गाने की अवाज और तेज कर दी।

ऐसा करने की हिमम्त कोई भारत में ही कर सकता है।सोचिए अगर आप किसी कट्टरपंथि देश पाकिस्तान या अफगानिस्तान में होते और ‘हिंदूस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते तो आप का क्या हश्र होता।  ऐसा सोचकर भी आप की रूह कांप उठेगी।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाला गिरफ्तार

ये सब हुआ है बरेली के भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई मुटावान गाँव में मुस्तकीम  अपने साथी नईम के साथ मोबाइल पर गाने बजा रहा था। इस गाने में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस सबका वीडियो बनाकर आशीष ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। इतना करना ही था कि यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस आनन-फानन में आरोपियों की तलाश में मुश्तैदी से जुट गई और आरोपी मुश्तकीम और उसके साथी नईम को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।

 

विवादित वीडियो वायरल होने के बाद एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि बरेली के एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि एक दुकानदार मुश्तकीम पाकिस्तानी गाने चलाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। इस दौरान कुछ स्‍थानीय लोगों ने दुकानदार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अग्रवाल ने बताया कि इस वीडियो को ही आधार बना कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी साक्ष्यों को देख रही है और मामले की जांच गहनता से की जा रही है। मामले में किसी भी आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों में गुस्सा

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही स्‍थानीय लोगों में काफी रोष है। लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं और पुलिस पर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा मामला सामने आने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है और कुछ लोग लगातार शहर में ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

इससे पहले भी लग चुके है पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सिद्धार्थनगर  डुमरियागंज सीट से सपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद व इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।

आप को बता दे कि इससे पहले भी हो चुकी है पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी और ये हुआ था पिछले महीने शारजहां के उर्स के दौरान बड़ी बेशर्मी के साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे तब परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नारे लगाने वाले लोगों को पकड़ लिया था और उनकी पिटाई कर दी थी।

Hanuman Chalisa on Loudspeaker: भाजपा नेता मोहित कंबोज का ऐलान
शिवपाल-अखिलेश विवाद: चाचा-भतीजे की अनबन के बीच अखिलेश को मिला नेताजी का आशिर्वाद
पाकिस्तानीखिलाड़ियों के साथ क्या करने भारत आईं थी जासूस महिलाएं

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।