Sonia Gandhi: काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ED के सामने आज होगी पेश, साथ में है प्रियंका और राहुल गाँधी

ED

Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपनी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंची हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में आज ED के सामने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पेश होंगी।

Sonia Gandhi-अशोक गहलोत: मोदी सरकार, बेशर्म सरकार

वहीं सोनिया गाँधी की आज ED के सामने पेश होने के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी वह महिला है जिनकी सास और पति देश के लिए शहीद हो गए। सरकार को इतनी शर्म नहीं आती है कि आप किसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। ED वाले उनके घर जाकर बयान ले सकते थे, कई बार ऐसा किया गया है कि ED घर जाकर बयान लेती है।

Sonia Gandhi: अशोक गहलोत- देश में दो कानून है भाजपा के लिए अलग  और विपक्ष के लिए अलग

उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी जी को जेसे बुलाया गया वो बेहतर हो सकता था। हम जानते हैं और मानते हैं कि कानून सबके लिए बराबर है। इनके शासन में कानून सबके लिए समान नहीं है। जो BJP में है उसके लिए कानून बदल जाता है। इन्होनें देश में 2 कानून बनाया है विपक्ष के लिए अलग और पक्ष के लिए अलग

Sonia Gandhi: रवि शंकर- सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी पर धोखाधड़ी का आरोप

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गाँधी की आज ED के सामने पेश होने के मामले में कहा कि सोनिया गांधी की ED के द्वारा पूछताछ होने वाली है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी की ये सत्याग्रह नहीं बल्कि देश और देश के कानून के खिलाफ ये दुराग्रह है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में आरोपी हैं और वे दोनों जमानत पर हैं। उन पर धोखाधड़ी का आरोप है।

आप को बता दें कि इससे पहले काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भी ED के सामने पेश हो चुके हैं। सोमवार 20 जून को काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ED ने चौथी बार पूछताछ की थी । वहीं काँगेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ED के दफ्तर के आगे विरोध प्रदर्शन किया था।वहीं दूसरी ओर जंतर मंतर पर भी राहुल गाँधी के समर्थन में काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे।

ये भी पढ़े…

Mohd Juber Release: सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के मौ. जुबेर को किया रिहा, वहीं साध्वी प्राची का आरोप-“ये आदमी पैसों के लिए देश से गद्दारी करेगा”…
GST Live Update: GST के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला, कहा- “विपक्ष करता है दिखावा और करता है देश को गुमराह”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।