Sonia Gandhi Live: काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ED दफ्तर पहुँची, पूछताछ शुरू, देश भर में काँगेस का विराेध प्रदर्शन

Sonia Gandhi Live
Sonia Gandhi Live: नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने सोनिया गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस सांसद संसद से 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय जा रहे हैं।उसके बाद काँग्रेस के सांसद ED दफतर भी पहुँच सकते हैं।
खबर ये भी आ रही है कि सोनिया गाँधी ED दफतर पहुँच चुकी हैं और ED ने  नेशनल हेराल्ड मामले में काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से पूछताछ शुरू हो चुकी हैं। राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पूछताछ के दौरान दूसरे कमरे में मौजूद।
Sonia Gandhi Live: देश में जगह-जगह काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया हैं। जम्मू से लेकर दिल्ली तक काँग्रसे के नेताओं का प्रदर्शन चल रहा हैं। बता दें कि सोनिया से ED नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ कर रही हैं।
Sonia Gandhi Live: दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं।
Sonia Gandhi Live: वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोनिया गाँधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के मामले पर कहा कि पिठ्ठू ED, डरपोक CBI और IT ही अब मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र बन गए हैं। प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि हम ना दबेगें ना झुकेंगे केवल आगे बढ़ेगें। प्रजातंत्र के प्रहरी नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम का चिन्ह है। ये सच की लड़ाई है ये जीतेगी…

वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सोनिया गाँधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है ED से उन्हें घर आकर पूछताछ करनी चाहिए थी। इस वक्त में ED का जो दूर्उपयोग हो रहा है ये जगजाहिर है, ये कोई नई बात नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं ED के डायरेक्टर साहब से मिलूं और देशवासियों में उनके लिए क्या माहौल है, उनके प्रति क्या धारना बन रही इस बारे में बताऊं।

आप को बता दें कि इससे पहले काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भी ED के सामने पेश हो चुके हैं। सोमवार 20 जून को काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ED ने चौथी बार पूछताछ की थी । वहीं काँगेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ED के दफ्तर के आगे विरोध प्रदर्शन किया था।वहीं दूसरी ओर जंतर मंतर पर भी राहुल गाँधी के समर्थन में काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे।
ये भी पूछे…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।