Tauqir Raza: बरेली में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों का जेल भरो आंदोलन, तौकीर रज़ा को पुलिस ने हिरासत में लिया

Tauqir Raja

Tauqir Raza: ज्ञानवापी मामले पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा के ‘जेल भरो’ के आह्वान के बाद रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले यूपी के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हजारों मुसलमानों सड़कों पर उतर गए और IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा की आह्वान पर जेल भरो आंदोलन करने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे है। तौकिर रज़ा देश में माहौल खराब करना चाहते है। मौलाना के इस आह्वान के बाद पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने शहर भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर में आरएएफ, पीएसी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही पड़ोसी जिलों से भी फोर्स मंगाई गए हैं। वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा को देखते हुए भी पुलिस कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती।

आला हज़रत मस्जिद में की नमाज..

Tauqir Raza: जानकारी के अनुसार, मौलाना ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। गुरुवार 8 फरवरी को उन्होंने बताया था कि “हम राजकीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित आला हज़रत मस्जिद में दोपहर 2 बजे नमाज़ अदा करेंगे। इसके बाद वह अपनी गिरफ्तारी देंगे।”

मौलाना तौकीर रजा खान- देश में नफ़रत का माहौल पैदा कर दिया

Tauqir Raza: उन्होंने आगे कहा कि “देश में नफ़रत का माहौल पैदा कर दिया गया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि अपनी इबादतगाहों के तहफ्फुज के लिए संविधान में दिए अधिकार के साथ हम शांति पूर्वक अपना विरोध दर्ज कराए। मौलाना ने कहा कि हमसे बोलने तक के अधिकार को छीना जा रहा है। हम जुल्म होते किसी सूरत में सहन नहीं कर सकते और न देख सकते हैं। जब हम कुछ नहीं कर सकते तो ऐसे आज़ादी से बेहतर है कि हम खुद को गिरफ्तार करा दें।”

Tauqir Raza: आपको बता दें कि तौकिर रजा ने जेल भरो आंदोलन चलाकर समाज में शांति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। तौकिर रज़ा इस आंदोलन के लिए सदन में दिए गए योगी आदित्यनाथ के उस बयान को जिम्मेदार ठहरा रहे है। जिसमें योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के बाद ज्ञानवापी और मथुरा के बारे में बयान दिया था।

सीएम योगी: हमने तो केवल तीन जगह मांगी…

Tauqir Raza: योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि “हमने तो केवल तीन जगह मांगी… श्री अयोध्या धाम का उत्सव लोगों ने देखा… नंदी बाबा ने भी कहा कि हम काहे इंतजार करें… हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं…”

ये भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ बजट 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी निकले बड़े रामभक्त, बजट से पहले की राम मंदिर में पूजा
Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ वैज्ञानिक डाॅ एमएस नाथन को भी मिलेगा भारत रत्न, जयंत चौधरी बोले ‘दिल जीत लिया’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।