Twitter Deal: Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के लिए 41.39 अरब डाॅलर का दिया ऑफर, कहा-प्लेटफाॅर्म के पास असाघारण क्षमता

Elon-Musk

Twitter Deal: गुरूवार को अरबपति  और टेस्ला Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के लिए 41.39 अरब डाॅलर का भारी भरकम ऑफर दिया। रेगुलेटरी फाइलिंग में पता चला है कि उन्होंने कैश में 54.20 डाॅलर प्रति शेयर खरीदने की पेशकश की है।

Twitter Deal: सीईओ एलाॅन मस्क का बड़ा ऐलान

गुरूवार को टेसला के संस्थापक और सीईओ एलाॅन मस्क ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के पास असाधारण क्षमता है। उन्होंने कहा कि वे इसे अनलाॅक करेंगे।

AFP news agency के मुताबिक, अरबपति मस्क की पेशकश के बाद ट्विटर ने कहा कि वे मस्क के ट्विटर को खरीदने का अनचाहे नाॅन- बाइंडिंग ऑफर का गंभीरता से विचार कर रहा है।

आप को बता दे कि मस्क सबसे ज्यादा सक्रिय यूजर्स में से एक हैं। वे लगातार अपने प्रसंशकों से संवाद करते रहते है। मस्क बताते रहते कि ट्विटर पर क्या बदलाव चाहते है अक्सर बात करते रहते हैं। उनके हिस्सेदारी खरीदने के बाद ट्विटर ने उनको बोर्ड में जगह देने की पेशकश की थी, जिसको बड़ी सहजता के साथ उन्होंने स्वीकार नहीं किया था। तब से ही लगातर कयास लगाए जा रहे थे कि उनके मन में ट्विटर को लेकर कुछ बड़ा चल रहा है और आज गुरूवार 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश ही कर दी।

Elon Musk की योजना : हैड ऑफिस को होमलेस शैल्टर में बदलना,ट्विट्स के लिए एडिट बटन

उनकी योजना है कि ट्विटर के सैन फ्रांसिस्कों में स्थित हैड ऑफिस को होमलेस शैल्टर में बदलना, ट्विट्स के लिए एडिट बटन देना और प्रीमियम यूजर्स को ऑटोमैटिक बटन देना शामिल हैं।

वे ट्विटर के बारे में इतनी गंभीरता से सोचते है कि उन्होंने कहा था कि अगर ये ही हाल रहा तो ट्विटर खत्म हो सकता है, क्योंकि कई मशहुर लोग भारी संख्या में फाॅलोअर्स होने के बाद भी कम ट्विटस करते हैं।

उन्होंने ये भी थी कि कहा ट्विटर की तरह एक अलग सोशल मीडिया मंच बनाने की सोच रहे थे लेकिन अब उन्होंने ट्विटर को ही खरीदने का फैसला कर लिया है। ट्विटर के लिए भी इस भारी भरकम डील को मना करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि ये डील ट्विटर के लिए भी फाएदे का सौदा है।

Money laundering case: ED ने जेल में बंद नवाब मलिक की 147 एकड़ जमीन समेत 5 फ्लैट किए जब्‍त
मोहन भागवत: 15 साल में पूरा होगा अखंड भारत का सपना, शिवसेना का पलटवार-15 दिन में बनाए अखंड भारत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।