Udaipur: कपिल मिश्रा और सांसद सी पी जोशी ने कन्हैया लाल के परिजनों से की मुलाकात,1 करोड़ रू की दी आर्थिक सहायता

Udaipur

Udaipur: भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा और चितौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी ने उदयपुर में कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनको ढांढस बंधाया।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि धोखे से तो मार सकते हो। लेकिन आप इनके साहस और हिम्मत को नहीं तोड़ सकते, आप डरा नहीं सकते, आप हरा नहीं सकते।

Udaipur: उन्होंने ये भी कहा कि हमने अपील की थी कि कन्हैया लाल जी के परिवार को न कमजोर पड़ने देंगे, न अकेले पड़ने देंगे। पूरी दुनिया से लगभग 14416 लोगो ने छोटा-छोटा पैसा जमा करके कन्हैया लाल जी के परिवार के लिए घायल ईश्वर जी घायल है, उनके लिए कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ 70 लाख इकट्ठा हुए और भी पैसे इकट्ठे होने की उम्मीद हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम कन्हैया लाल के परिवार को 1 करोड़ रू की सहायता कर रहे है। इन पैसों से उनके मकान का लोन चुकाया जाएगा। बच्चों की जो कोचिंग चल रही है उसका खर्चा हम उठाएंगे, अगर परिवार को वकील की कोई भी आवस्यकता होगी उसकी जिम्मेदारी हम लोग लेंगे।

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि कन्हैया लाल के परिवार के लोगो को ये महसूस न हो कि उनके परिवार का कमाने वाला चला गया। कन्हैया लाल जी को तो वापस नहीं ला सकते। लेकिन, इस परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर नहीं पड़ने देंगे।

Udaipur: आप को बता दें कि उदयपुर में गत मंगलवार 28 जून को दर्जी कन्हैया की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। रियास और गौस ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से दर्जी का गला काट दियाजिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसकी हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने नुपूर शर्मा के बायन का समर्थन किया था।

Kanhaiya Lal Shop

दोनो आरोपियों को भिलवाड़ा के 38 साल के रियाज़ अत्तारी और 39 साल के गौस मोहम्मद हैं। राजस्थान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया था। इन्होंने हत्या करने के बाद एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि पैग़ंबर के अपमान करने वालों को यही सज़ा मिलेगी।

ये भी पढ़े…

UP News: तालिबानी मानसिकता वाले आतंकी यूपी में भी हिंदुओं को दे रहे है धमकी-‘इंशाल्लाह तेरा भी सिर तन से जुदा करेंगे’…
Kanhaiya Lal Murder Case Live: सीएम गहलोत कन्हैया लाल के परिजनों से की मुलाकात,सौपा 51 लाख रु. का चेक साथ ही शांति बनाए रखने की अपील
Kanhaiya Lal murder case Update: कन्हैयालाल मर्डर केस में भी मिला हिंदुओं को डच सांसद का साथ, वहीं कतर और पाकिस्तान का दौहरा चरित्र आया सामने

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।