Udaipur: कन्हैया लाल के पार्थिव शरीर को पैतृक स्थान लाया गया, वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि घटना को ले रहे हैं हम गंभीरता से …

Udaipur

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में मालदास गली इलाके में कल दो लोगों द्वारा मारे गए कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर में अपने पैतृक स्थान लाया गया। आज उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया जाएगा। जब कन्हैया लाल के पार्थिव शरीर को लाया गया तब लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद हैं।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है। और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल रात से ही, जयपुर पहुंचते ही लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर मीटिंग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आगे कहा कि ये जो खबरें आ रही हैं, जिसने हत्या की है उनके क्या प्लान थे, क्या षड्यंत्र था, किससे लिंक है, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोई ऐसी एजेंसी है क्या जिससे लिंक है, वो तमाम बातों का खुलासा होगा।

अशोक गहलोत ने कहा कि हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। ये घटना कोई मामूली नहीं है और ऐसे हो नहीं सकती जब तक इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो तब तक ऐसी घटना होती ही नहीं है ये अनुभव कहता है, उसी रूप में इसकी जांच-पड़ताल शुरू की गई है।

वहीं उदयपुर की घटना को लेकर एसपी मनोज कुमार ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। जिसने भी अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मैं सभी से कानून में विश्वास रखने की अपील करता हूं। कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। हत्या के बाद कोई घटना नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। 

वहीं उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि राजस्थान सरकार की तरफ से मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को 31 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।

आप को बता दें कि उदयपुर में नुपूर शर्मा का समर्थन करने के बाद दर्जी कन्हैया की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से दर्जी का गला काट दियाजिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दर्जी की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। व्यापारियों ने भी बाजार को बंद कर दिया। इस बीच हालात के ध्यान रखते हुएअशोक गहलोत सरकार ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई  और इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है। उदयपुर शहर में प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी हैं।

कट्टरपंथी दे रहे थे कन्हैया को धमकी

मामले में बताया जा रहा हैकि पिछले कई दिनों से टेलर कन्हैयालाल को कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा उसे धमकियां मिल रही थीं। इसकी नामजद शिकायत भी उसने पुलिस से की थी। वहीं आज मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसकर वेशभूषा से मुस्लिम दिख रहे दो युवकों ने कई वार किए। फिर गला काट दिया।

इस पूरे हमले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हत्यारे पहले टेलर से कपड़े की नाप करा रहे हैंफिर उस पर धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं जिसकी शुरू में वीडियो में आवाजें ही सुनाई दे रही हैं। फिर कई तस्वीरों और वीडियो में कन्हैयालाल का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा नजर आ रहा है।

कन्हैयालाल दर्ज़ी की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक पर सवार 2 लोग आए। नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में गए। जहाँ कन्हैयालाल उनमें से एक नाप लेते हुए दिख रहे हैं जबकि दूसरा व्यक्ति वीडियो बना रहा है। इससे पहले की कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक दोनों इस्लामी हत्यारों ने हमला बोल दिया।

वीडियो में क्या बोले हत्यारे?

वीडियो में हत्यारे तलवार पर खून और चेहरे पर हँसी के साथ कहते हैंमैं मोहम्मद रियाज अंसारी और ये हमारे गौस मोहम्मद भाईउदयपुर के अंदर जो माता स्टेट वाला है उसका सर कलम कर दिया है।” आगे मजहबी नारा लगाते हुए कहता है, ”हम जिएँगे आपके लिए और मरेंगे आपके लिए।”

आगे पीएम मोदी की गर्दन काटने और नूपुर शर्मा को धमकी देते हुए कहता हैये नरेंद्र मोदी सुन लेआग तूने लगाई है और बुझाएँगे हमइंसाअल्लाह मैं रब से दुआ करता हूँ कि यह छुरा तेरी गर्दन तक भी जरूर पहुँचेगा। और उस कुति** तक भी पहुँचेगा। उदयपुर वालों नारा लगाओ गुस्ताखे नबी की एक ही सजासर तन से जुदा। दुआओं में याद रखना।

Udaypur: नुपूर शर्मा का समर्थन करने वाले दर्जी कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी को दी धमकी
Weather: मौसम विभाग का इंद्र देव से हुआ संम्पर्क भीषण गर्मी के बीच दो दिन बाद बरसेंगे बदरा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।