Udhav Thackrey Live: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-“देश में संविधान के साथ हो रहा है खिलवाड़”

udhav thackrey

Udhav Thackrey Live: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में संविधान से खिलवाड़ हो रहा है। जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है उसको जेल भेज दिया जाता है या उसको मिटाने की कोशिश की जा रही है।

Udhav Thackrey Live: उन्होंने कहा कि आज की राजनीति धन और बल से चल रही है। उन्होंने भाजपा को धमकी भरे अंदाज में बोलते हुए कहा कि वक्त  हमेशा बदलता रहता है। जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए क्या- क्या हो सकता है। मुझे मरना मंजूर है लेकिन किसी की शरण में जाना मंजूर नहीं है।

Udhav Thackrey Live: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि झुकने वाले थे वो हवा हो गए। असली शिवसैनिक कभी नहीं झुकेगा जो झुक गए वो असली शिवसैनिक नही थे और साथ ही कहा कि मेरे साथ रहने वाले कभी दगबाजी नहीं कर सकते है। महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी कि कौन सही है और कौन गलत है।

बता दें कि ED कोर्ट ने पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत को 4 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा दिया है। हालांकि ED के वकीलों की कोशिश ये थी कि कोर्ट से संजय राउत की 8 दिन की रिमांड मांगी थी ।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को जमीन घोटाले (Patra Chawl Land Scam) मामले में ED ने गिरफ्तार किया है। वहीं राउत की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भले ही शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि भले ही संजय राउत ने बार-बार हमारी और हमारे साथ के 50 विधायकों की आलोचना की हो, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे और उन्होंने  इस मौके पर बोलते हुए स्पष्ट किया है कि हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम के जरिए देंगे।

गौरतलब है कि ED ने संजय राउत को गिरफ्तार करने से पहले 18 घंटे तक जमीन घाटाले को लेकर लंबी पूछताछ की उसके बाद ED के अधिकारियों ने राउत को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार करने का फैसला किया। गिरफ्तारी के दौरान संजय राउत के घर से ईडी को 11.5 लाख रुपए मिले थे।

ये भी पढ़े…

Punjab: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में VC को जबरन गंदे बिस्तर पर लिटाया, नाराज VC ने CM को भेजा इस्तीफा
Kanpur News: स्कूल में बच्चों से जबरन पढ़ाया गया कलमा, स्कूल प्रशासन का आदेश अब प्रार्थना के दौरान होगा सिर्फ राष्ट्रगान

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।