UP Budget 2022: योगी 2.0 सरकार बजट सुरेंद्र खन्ना ने किया पेश- 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट की सौगात, काशी विश्वनाथ और गंगा दर्शन के लिए 500 करोड़

UP Budjet Live

UP Budget 2022: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज 26 मई को यूपी विधानसभा में योगी 2.0 सरकार का छटवां बजट पेश कर रहे है। सुरेश खन्ना ने योगी सरकार के तहत आज 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया। सबसे पहले वित्त मंत्री बजट पेश करने के दौरान सरकार की उपलब्धियों को सदन में बताया बजट के दौरान सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि सरकार यूपी 14 करोड़ की बजट की व्यवस्था की जा रही है। लखनऊ,गौरखपुर और बंदायू में पीएसी बटालियन की स्थापना करने की भी योजना है। वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रों के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था करने की योजना है। बजट में सरकार ने 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट की सौगात के साथ ही काशी विश्वनाथ और गंगा दर्शन के लिए 500 करोड़ रूपय देने की व्यवस्था की जा रही है। 

UP Budget 2022:आत्मनिर्भर योजना के तहत 560 करोड़ रूपय दिए गए है। राज्य कर्मचारी योजना के लिए 100 करोड़ रूपय दिए जाने की योजना बनाई गई है। अयोध्या में सूरजकुंड के विकास के 140 करोड़ की व्यव्स्था करने की बात की गई है। मोदी सरकार की केंद्र स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2 हजार करोड़ की व्यवस्था का प्रावधान किया जा रहा है। आगरा मेट्रो रेल परियाजना के लिए 597 करोड़ की प्रावधान बजट में किया जा रहा है। किसानों के उत्थान के लिए योगी सरकार पहले से बहुत सजग रही है। कृषक दुर्घटना के तहत 600 करोड़ के प्रावधान की योजना है।

UP Budget 2022:महादेव की नगरी काशी विश्वनाथ योगी के लिए अलग ही महत्व रखती है। योगी सरकार ने काशी के लिए अलग बजट की बात की गई है। जब वित्त मंत्री काशी विश्वनाथ के लिए बजट की घोषणा कर रहै थे तभी पूरा सदन हरहर महादेव के उदघोष से गूंज उठा। वाराणसी के विकास के लिए योगी सरकार कुछ ज्यादा ही सतर्क नजरा रही है तभी उन्होंने मेट्रो काॅरिडोर के साथ ही एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया।

गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। योगी सरकार की  महत्वकांक्षी योजना में से एक है। दुर्घटना में कोई अपने को खो देगा तो अब योगी सरकार उस परिवार का सहारा बनने की कोशिश, बजट में की जा रही है। बजट में मृतक के परिवार को 5 लाख देने का प्रावधान किया जा रहा है। गोरखपुर में आयुष विश्व विधालय बनाने की भी योजना है।

पुलिस के लिए भी सरकार बजट मे सोच रही है और योगी को पता है कि पुलिस दिनरात राज्य में कानून व्यवस्था में लगी रहती है। पुलिस के लिए आवासीय योजना के तहत 800 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है। वृद्ध लोगों के लिए 1000 रू प्रतिमहीना देने की व्यवस्था की गई है।

स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने की बात भी योगी सरकार के बजट में की जा रही है। राज्य के 8 लाख वेंडर्स के लिए भी आर्थिक उत्थान के लिए काम करने की योजना है।

स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने की बात भी योगी सरकार में की जा रही है। राज्य के 8 लाख वेंडर्स के लिए भी आर्थिक उत्थान के लिए काम करने की योजना है। खेलों इंडिया के तहत 75 जिलों में सेंटर खोलने की योजना की जा रही है।

Terror Funding: JKLF प्रमुख यासीन मलिक को आज कोर्ट दे चुका दोषी करार, NIA कोर्ट ने की फांसी देने की मांग
Asduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी का महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा-औरंगजेब की वजह से बढ़े पेट्रेल, डीजल के रेट, बादशाह अकबर की वजह से कीमतों में हुआ इजाफा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।