UP News: अयोध्या पहुंचे डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हुए भावुक, श्री राम लिखी शिला को किया नमन

UP News

UP News: गत शुक्रवार (17 मार्च) को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंच कर निर्माण का अवलोकन करते हुए भावुक हो गये। उनकी भावुकता का अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि जब डिप्टी सीएम ने श्रीराम लिखी शिला को देखा तो उन्होंने अपने सिर पर रख लिया। इस दौरान उनकी ऑखें नम हो गई और उन्होंने ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष भी किया।

UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य: राम भक्तों का सपना हो रहा है साकार

डिप्टी सीएम ने कहा कि “आज स्वप्न साकार रूप ले रहा है। प्रतिक्षा उड़ान भर रही है। जिस प्रकार लंका पर विजय के लिए राम नाम लिखे सेतु पर पाषाण तैरे ठीक आज उसी प्रकार प्रभु के मंदिर में यह पाषाण आकृति ले रहे हैं।”

चम्पत राय ने मंदिर निर्माण की दी जानकारी

UP News: इस दौरान ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय जी ने मंदिर निर्माण के प्रत्येक पहलुओं की जानकारी इंजीनियरों की उपस्थिति में दी। उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण का कार्य 7o % पूरा हो चुका है।

 

Sri Ram Mandir
Sri Ram Mandir

 

उपमुख्यमंत्री ने रामलला और हनुमानजी के भी दर्शन किए। इसके पश्चात कारसेवक में पुरम् में पहुंचकर वरिष्ठ प्रचारक पुरुषोत्तम नारायण सिंह से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद नेता राजेंद्र सिंह पंकज, शिवदास विधायक रामचंद्र यादव वेद गुप्ता वैश्य विनोद जयसवाल और हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास आदि उपस्थित रहे।

70 प्रतिशत कार्य हो चुका पूरा

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की नई तस्वीरें सामने आई हैं। ये ग्राउंड फ्लोर यानी भूतल और उस पर बन रहे गर्भगृह की हैं। पहली बार इनमें दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं। रामलला के दर्शन यानी गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां बननी हैं, इनमें से 24 बन चुकी हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर अब आकार लेने लगा है।

Ayodhya
Ayodhya

भूतल का 70% काम पूरा हो चुका है। इन तस्वीरों को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया है। वहीं राम मंदिर के गर्भगृह के एक हिस्से में चौखट और 20 फीट ऊंची दीवारें आकार लेती दिख रही हैं। ये मकराना के सफेद संगमरमर से बनाई जा रही हैं। इनके अलावा तस्वीरों में सिंहद्वार, गर्भगृह की दीवारें और पिलर निर्माण भी नजर आ रही है।

Written By– Swati Singh

ये भी पढ़ें…

श्री अन्न: पीएम मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में की शिरकत, कहा-“मिलेट्स को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत भी किया सिलेक्ट”
UP: बहन के शव को बाइक से ले गया भाई, मांगने पर अस्पताल से नहीं मिला शव वाहन

 

By खबर इंडिया स्टाफ