यूपी: एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से 2 अपराधी गिरफ्तार, 4 IEDs बरामद, दंगों में पहले भी बांटे थे बम…

यूपी

यूपी एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर खालापार इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 4 IEDs बरामद किया गया है। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। टाइमर बम बनाने वाले एक संदिंग्ध का नाम जावेद है। पूछाताछ के दौरान जावेद ने बताया उसको बम बनाने का आर्डर एक महिला ने दिया था। आपको बता दें कि मेरठ से बम स्क्वायड को भी बुलाया गया है। जांच अधिकारी को शक है कि अभियुक्त टाइमर बमों का प्रयोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए करने वाले थे। यूपी एसटीएफ की टीम की कोशिश ये ही है कि कैसे भी उस महिला को ढूंढा जाएं और उसको बिना किसी विलंब के गिरफ्तार किया जाए।

 UP STF प्रमुख अमिताभ यश: जिन लोगों ने ये बम बनाए हैं उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के…

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और UP STF प्रमुख अमिताभ यश ने बताया, “मुजफ्फरनगर में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 IEDs बरामद किए गए। जिन लोगों ने ये बम बनाए हैं उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी ऐसे ही बम बनाकर बांटे थे…”

 

मुजफ्फरनगर में क्या हुआ था?

27 अगस्त 2013 को कवाल गांव में सचिन और गौरव नाम के दो युवकों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोप शाहनवाज कुरैशी नाम के युवक पर लगा था। इसके बाद 7 सितंबर 2013 को नगला मंदोर गांव के इंटर कॉलेज में जाटों ने महापंचायत बुलाई। सचिन और गौरव दो भाइयों को मुस्लिम समाज के लोगों ने घेर कर हत्या कर दी थी जिसके बाद मुजफ्फरनगर में दंगा फैल गया था। पूछताछ के दौरान यूपी एसटीएफ को जावेद ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों में भी लोगों को बम बांटने का काम भी किया था।

ये भी पढ़ें…

Rewari: पीएम मोदी ने 9750 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन,बोले- “मेरे पर है प्रभू राम…”
Ind v Eng: सरफराज खान ने पिता को लेकर खोला बड़ा राज, मैच देखने के लिए…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।