ताजा ख़बरें

Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में फंसे मजदूर सकुशल लौटे, परिजनों में खुशी की लहर

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर सकुशल लौट आए हैं। आपको बता दें कि 17 दिन से मजदूर टनल में फंसे हुए थे। मजदूरों को निकालने के लिए 17 दिन से प्रयास किया जा रहा था। सीएम धामी  खुद बचाव कार्य का जाएजा ले रहे थे। पीएम मोदी ने भी कई बार सीएम धामी से फोन पर बात करके टनल रेस्कुयूं ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली थी। अमेरिकन ऑगर मशीन ने टनल के मलबे को पूरी तरह से बाहर निकाल लिया है। उसके बाद से ही मैन्युअल तरीके से सुरंग खोदकर मजदूरों के पास पहुंचने की तैयारी कर ली हैं। टनल में अभी भी मैनुअल ड्रिलिंग चल रही है और कुछ ही देर में मजदूरों को सकुशल टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा।

वहां टनल से फंसे मजदूरों को निकालने वाले ऑपरेशन में शामिल एक मजदूर ने कहा कि “स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं।एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं…”

Uttarkashi Tunnel Rescue: आपको बता दें कि दिवाली के वाले दिन हुए हादसे के बाद से ही 41 मजदूर टनल के अंदर फंस गए थे।अब वो घड़ी आ गई है जिसका सबको बड़ी बेसब्री से इन्तजार था। टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है। सुरंग में खुदाई पूरी हो गई है।800 मिमी व्यास का पाइप भी डाला जा चुका है। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।

सीएम धामी आए सुरंग से बाहर

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल से बाहर आ गए हैं। वे कुछ घंटों पहले खुद मेडिकल बैकअप और हालातों का जायजा लेने के लिए सुरंग के अंदर गए थे। मलवा गिरने वाली जगह से पहले तक लोग आसानी से अंदर-बाहर जा सकते हैं। सीएम धामी अब सुरंग से बाहर निकल आए हैं। जानकारी के मुताबिक सुरंग में फंसे मजदूर जल्दी ही बाहर निकलने वाले हैं। लेकिन, अभी कुछ देर पहले एक बार फिर सीएम धामी ने टनल में प्रवेश किया हैं। टनल में मैनुअल ड्रिलिंग चल रही है। किसी भी समय टनल में फंसे हुए मजदूर सकुशल वापस आ सकते है। देश के 140 करोड़ लोग उनके सुरक्षित लौटने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने भेजी बंगाल के मजदूरों की वापसी के लिए टीम

Uttarkashi Tunnel Rescue: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव के लिए एक टीम भेजी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि हमारे लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी गई है।

श्रमिकों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी, चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात

Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी हो चुकी है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है। बता दें कि ऋषिकेश एम्स में भी इमरजेंसी के लिए तैयारी की गई है।

श्रमिकों के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहुंचा सेना का चिनूक

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के अंदर चिकित्सा सुविधाएं तैनात है। श्रमिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर भी पहुंच चुका है। एनएचएआई के सदस्य विशाल चौहान ने कहा, “एनएचएआई ने सभी सुरंगों के ऑडिट का काम फिर से शुरू कर दिया है। हम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और एक अन्य एजेंसी के साथ इस पर काम कर रहे हैं।”

पानी से सुरंग पर बनी भोलेनाथ की आकृति

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के मुहाने पर सोमवार को पानी के रिसाव से एक आकृति बनी। स्थानीय लोगों ने इसे शिव की आकृति बताया। लोगों का कहना है कि सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की रक्षा करने के लिए स्वयं शिव आ गए हैं, अब उन्हें कुछ नहीं होगा।

सिलक्यारा छोर के बराबर

Uttarkashi Tunnel Rescue: यहां से ड्रिफ्ट टनल बनाने का प्लान तैयार हो चुका है, जिस पर काम शुरू होने वाला है। अगर यह टनल बनती है तो इससे अपेक्षाकृत कम समय में मजदूरों तक पहुंच बन सकती है।

उत्तराखंड में लगातार आ रही घटनाएं, सरकार दे ध्यान-अखिलेश यादव

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, जो खबरें आ रही हैं उससे उम्मीद है कि मजदूर बच जाएंगे, उनकी जान बचनी ज़रूरी है लेकिन चिंता का सवाल है कि लगातार उत्तराखंड से इस तरह की खबरें आती हैं। वहां जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस घटना के बाद सरकार इस पर ध्यान देगी।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Telangana Election 2023: तेलंगाना में होगा पिछड़े वर्ग का बीजेपी का सीएम, पीयूष गोयल ने जीत का जताया भरोसा
Maharastra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर होगा ‘खेला’, एक बार फिर गिर सकती है सरकार

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago