वाराणसी: पीएम मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण,कहा- “ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव… इस सबके खिलाफ उन्होंने…”

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने संत गुरु रविदास जन्मस्थली का भी दौरा किया। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी तो उस भ​क्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव… इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई। “

पीएम नरेंद्र मोदी: संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को…

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास खयाल भी रखूं। मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है।”

पीएम मोदी: सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र को …

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार रविदास जी के विचारों को साथ लेकर चल रही है। सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र को आत्मसात करके मोदी सरकार आगे बढ़ रही है। जो पहले की सरकारों मे विकास की धारा से दूर हो गए थे। उन वंचित लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया हैं। उन वंचित लोगों तक सराकारी एवं लाभकारी योजनाओं को  सबसे पहले पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने ही किया हैं।

पीएम मोदी: इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि “इंडी गठबंधन के नेताओं ने हमेशा से ही दलितों और पिछड़ों के अधिकारों से वंचित करने का काम किया और इसके साथ ही दलितों और वंचितों के नाम पर केवल राजनीति ही की है। दलितों और पिछड़ों के मुल्यों को त्यागकर केवल अपने परिवारों के लिए ही राजनीति की है। इन सब की चालों को समझने की जरूरत है।”

सीएम योगी: रविदास के सभी भक्तों और अनुयायियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज काशी की धरती पर संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के कार्यक्रम के आयोजन पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हुआ है और मैं इस अवसर पर उनका स्वागत करता हूं। अभी प्रधानमंत्री के करकमलों से संत गुरु रविदास जी की प्रतीमा का अनावरण हुआ है… मैं रविदास के सभी भक्तों और अनुयायियों को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”

ये भी पढ़ें….

दारूल उलूम देवबंद ने जारी किया विवादित फतवा, ‘गजवा-ए-हिंद’ को बताया जायज, एनसीपीसीआर ने मांगा जवाब
Lahore 1947: सनी देओल की इस फिल्म में होगी मिर्जापुर के गुड्डू भैया की एंट्री, OTT के बाद अब बढ़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।