Vice President Election 2022: भाजपा ने किया उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का ऐलान, विपक्ष भी कर सकता है आज ऐलान

Vice President Election 2022

Vice President Election 2022: भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए जगदीप उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं। उम्मीद है कि आज रविवार 17 जुलाई को विपक्ष भी उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

हालांकि सुत्रो से खबर ये भी आ रही है कि काँग्रेस अपनी तरफ से कोई भी उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी। इसका मतलब है कि UPA और विपक्ष में जितने भी राजनीतिक दल है वो मीटिंग में तय करेंगे। काँग्रेस केवल उस उम्मीदवार का समर्थान करेगी। विपक्षीय दलों की मिटिंग एनसीपी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता शरद पवार के घर पपर होगी। उसकी अध्यक्षता भी शरद पवार ही करेंगे।

Vice President Election 2022: उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करते हुए सर्वसम्मति से ऐलान करते हुए कहा कि हमे बहुत खुशी हो रही है कि भाजपा और एनडीए की तरफ से जगदीप धनकड़ उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। इस मीटिंग में जेपी नड्डा के साथ गृहमंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ और भी वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया था।

बता दें कि  श्री जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गवर्नर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है। घनकड़ को 30 जुलाई  2019 में बंगाल का गवर्नर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुंक्त किया गया था।

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। उससे पहले ही UPA को भी उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करना होगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। उसके बाद उसी दिन नया उपराष्ट्रपति देश को मिल जाएगा।

जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना लगभग पक्का

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में धनखड़ की जीत लगभग पक्की नजर आ है। जानकार मान रहे है कि धनकड़ को चुनाव जीतने में कोई मुश्किल नहीं आएगी। बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव केवल लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही करते हैं। धनकड़ के पक्ष में आकडे़ स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा में कुल सांसदों की संख्या 780 है। जीत के लिए धनखड़ को कम से कम 391 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है। भाजपा के पास अकेले ही 394 सदस्य हैं और उनको 394 से कई  भी ज्यादा वोट मिलने तय है क्योंकि NDA के और भी घटक दल है जो धनकड़ के पक्ष में वोेट करेंगे।

ये भी पढ़े..

Yashwant Sinha:शिवपाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-नेताजी को ISI एजेंट बोलने वाले का समर्थन क्यों?
Tista Sitalvad: भाजपा का काँग्रेस पर हमला, सोनिया के कहने पर ही मिले थे तीस्ता को 30 लाख, SIT के हलफानामे से हुआ खुलासा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।