Vishakapattnam: शादी की सालगिरह मनाने बीच पर गया कपल, डूबने की आशंका पर पत्नी को खोजने में खर्च हुए 1 करोड़

Vishakapattnam

Vishakapattnam: महिला किसी का घर बना भी सकती है और किसी बने बनाए घर को पल भर में मिट्टी में मिला भी सकती है। कहा तो ये भी जाता है महिला ही घर को घर बनाती है और उससे पहले तो चार दीवारी का मकान ही होता है।

Vishakapattnam: हम ये सब बाते महिलाओं को लेकर ऐसे ही नहीं कह रहे हैं इसकी एक ठोस वजह भी है। जब किसी की शादी होती है तो नवदंपत्ति सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाते हैं। लेकिन जब दोनों में से कोई एक दगाबाजी पर उतर आए तो पल भर में किसी भी घर का बेड़ागर्क होने में देर नहीं लगती।

Vishakapattnam: ऐसे ही एक खबर आयी है आंध्र पदेश के विशाखापट्टनम से जहां पर एक कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए आर के बीच पर गया था। सब कुछ मनमुताबिक चल रहा था। लड़का आपनी दूसरी सालगिरह के हर पल को अपनी यादों में संजो लेना चाहता था।

लेकिन कुछ ऐसा हो गया कि उस लड़के को जोर का झटका जोर से ही लगा और ऐसा झटका लगा कि अब शायद, वो अपने जीवन में किसा भी महिला पर विश्वास नहीं कर पाएगा।

बीच पर खुशनुमा माहोल था सबकुछ ठीक चल रहा था कि तभी उसकी सपनो की रानी, हुस्न की मल्लिका कहीं गायब हो गयी। वो इतना परेशान हो गया कि उसको समझ ही नहीं आ रहा था कि वो पत्नी को कहां ढूंढे और कैसे ढूंढे।

पति पागलों की तरह अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए यहां से वहां बदहवास दौड़ लगा रहा था। उसे लगा कि उसकी पत्नी समुद्र में तो नहीं डूब गई। वो उसकी लाश को भी तलाश रहा था। थक हार कर उसने पुलिस को अपनी पत्नि के लापता होने की सूचना दी।

पुलिस ने भी आनन-फानन में दो दिन तक महिला की तलाशी अभियान चलाया। इसके लिए नेवी के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। साथ ही मरीन पुलिस, गोताखोरों, मछुआरों ने खोजबीन की। सर्च ऑपरेशन में प्रशासन के करीब एक करोड़ रुपए खर्च हुए।

Vishakapattnam: आप को बता दें कि दो साल पहले श्रीकाकुलम निवासी श्रीनिवास राव से 21 साल की साईंप्रिया की शादी हुई थी। श्रीनिवास राव ने पुलिस को बता कि वो पहले सिंहचलम मंदिर गए और फिर समुद्र तट पर घूमने चले गए।

जब वो बीच पर घूम रहे थे कि तभी उसका फोन आ जाता जिसको सुनने के लिए पति अपनी पत्नी साईंप्रिया को छोड़कर दूसरी ओर चला गया। उसके बाद जब वो वापस आया तो उसकी पत्नी वहां से गायब हो गयी।

उसे लगा कि वो सेल्फी लेने कहीं ओर चली गई है। उसने काफी देर तक उसका इंतजार किया कि वो खुद ही वापस आ जाएगी। जब वो वापस नहीं आयी तो उसे लगा कि कहीं समुद्र में तो डूब नहीं गई।

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान साईंप्रिया के माता-पिता का फोन ट्रसिंग पर लगा दिया था। जब उसने अपनी नई सिम से अपने माता-पिता को संदेश भेजा कि वह सुरक्षित है और अपने प्रेमी रवि के साथ है। तब कहीं जाकर पुलिस ने इसकी दगाबाजी का खुलासा किया।

उसने वॉट्सऐप वॉइस मैसेज भेजकर अपने माता-पिता को कहा कि उसने रवि से शादी कर ली है, इसलिए उसे ढूंढने की कोशिश न करें। उसे ढूंढने में परेशानी उठाने के लिए उसने सरकारी अधिकारियों से माँफी भी माँगी। उसने अपने पेरेंट्स से कहा कि अगर उन्होंने उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की तो वह जान दे देगी।

ये भी पढ़े…

Mumbai: युवती को मिली हिंदू होने की सजा, पहले छेड़कानी फिर दरवाजे पर बकरी का कटान अब घर से निकाला

UP News: कल्लो ने बचाई अपने मालिक की जान, पूरे गाँव में हो रही है कल्लो की तारीफ

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।