पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी ने बारासात में जनसभा को किया संबोधित,परिवार को लेकर पीएम हुए भावुक

PM Modi

पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी ने बारासात में जनसभा को संबोधित करते हुए  पीएम परिवारवाद को लेकर  भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि “केंद्र में एनडीए की सरकार की वापसी देख अब इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए है इसलिए अब वे मोदी को गालियां देना शुरू कर दिया है। वे आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मेरा खुद का परिवार नहीं है इसलिए मैं ‘परिवारवाद’ के खिलाफ बात कर रहा हूं। ये लोग मेरे परिवार के बारे में जानना चाहते हैं।”

पीएम मोदी: देश की सब माता,बहने मेरा परिवार…

पीएम ने आगे कहा कि “पूरा देश मेरा परिवार है। मैं बचपन में ही घर छोड़ कर चला गया था। लेकिन, मैं आपको बताना चाहता हूं और आपको इस बात पर गर्व होगा कि जब मेरे पास पैसे भी नहीं हुआ करते थे। तब भी एक रात भी कभी भूखा नहीं सोया। मेरी माता, बहनों ने मुझे कभी भूखा सोने भी नहीं दिया। वो आती थी और मेरे लिए खाना लाती थी जिसके कारण में कभी भूखा नहीं सोया। देश की सब माता,बहने मेरा परिवार है।”

उन्होंने ये भी कहा कि ”  मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई कष्ट होता है – तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं।”

पीएम मोदी: अबकी बार 400 पार…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है। 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था। जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “ऐसे काम को देखकर पूरा देश, प.बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार NDA सरकार 400 पार।”

संदेशखाली की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली घटना को देश के लिए शर्मनाक बताया और साथ ही ये भी आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी संदेशखाली की महिलाओं के साथ न्याय नहीं कर पायी और साथ ही उन्होंने कहा कि “इसी धरती पर TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता।TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है। लेकिन पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है।”

पीएम ने ये भी कहा कि “गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ TMC के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं। लेकिन TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला।”

पीएम मोदी: TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती

पीएम मोदी ने कहा कि “तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है। संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है। लेकिन TMC सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है। ऐसी महिला विरोधी TMC सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती।”

ये भी पढ़ें…

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने किसानों को दिया होली का तोहफा, ट्यूबवेलों का बिजली बिल माफ
पश्चिम बंगाल:पीएम मोदी ने पहले अंडरवाटर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, 15,400 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।