yogi govt 2.0: फिर चला बाबा का बुलडोजर, मुख्तार अंसारी के गुर्गे की 60 करोड़ की संपत्ति को किया जमींदोज,दूसरे गुर्गे का घर भी किया ध्वस्त

up-buldozer-mukhtaar-ansaari-

Yogi Govt 2.0 : यूपी में जब से सीएम योगी ने सत्ता संभाली है तब से ही बाबा का बुलडोजर बाहुबलियों और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर धड़ल्ले से चल रहा है। एक बार फिर बाबा का बुलडोजर, सोमवार को मुख्तार अंसारी के खासमखास गुर्गों की अवैध संपत्ति पर चला हैं। इसके पूर्व रविवार को गाजीपुर जिले में मुख्‍तार की मां की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति पर भी कार्रवाई की जा चुकी है। मऊ में सोमवार की कार्रवाई के बाद से मुख्‍तार समर्थकों और करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Yogi Govt 2.0 : गौरतलब हो कि शपथ ग्रहण करते ही सीएम योगी ने बिना विलंब किए प्रशासन को आदेश दिया था कि किसी भी भू-माफिया की अवैध संपत्ति को जमींदोज कर दिया जाए। तब से ही पूर्वांचल में योगी सरकार के निशाने पर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का सिंडिकेट आ गया था। गत रविवार को गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के 3.50 करोड़ की लागत वाले मां के घर को प्रशासन ने बुलडोजर से नेस्तनाबूत कर दिया।

उसके एक दिन बाद सोमवार को मऊ जनपद में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा की आफिसर्स कालोनी भुजौटी स्थित लगभग पांच एकड़ में लगभग 60 करोड़ की हो रही प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चला। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स  मौजूद रही। वहीं दूसरी ओर मुख़्तार अंसारी के राइट हैंड और 50,000 रुपए के इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के मकान पर भी बुलडोजर चला।

हालांकि इस पर प्रशासन ने पहले ही रोक लगा दी थी। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन व सीओ सिटी धनंजय मिश्र के नेतृत्व में प्रशासन बुलडोजर के साथ पहुंचा। बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग को एक-एक कर ध्वस्त कर दिया गया। यह प्लाटिंग लगभग पांच एकड़ भूमि पर किया गया है। इस जमींदोज हुई जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन अवैध प्लाटिंग और कालोनी विकसित करने वालों की पहचान करने में जुटा है। इस कार्रवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा इंजीनियर विनियमित क्षेत्र भी उपस्थित थे। बतो दे कि इससे पहले भी मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी के साथ ही, सालों के नाम से दर्ज कई जमीन कुर्क की जा चुकी है।

ये भी पढें…

रामनवमी पर हिंसा: खरगोन हिंसा पर बोले सीएम शिवराज सिंह, ‘किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा’

रामनवमी पर हिंसा: गुजरात के दो शहरों में जमकर चले पत्थर और डंडे, औवेसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।