Agnipath Protest Bharat Band : भारत बंद की निकली हवा,दिल्ली से बिहार तक बंद बेअसर, जेपी नड्डा ने कहा- ‘अग्निपथ’ का प्रचार-प्रसार करेगी भाजपा

Agnipath Protest Bharat Band

Agnipath Protest Bharat Band: मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का आयोजन किया गया है। काँग्रेस के कार्यकर्ता भारत बंद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। भारत बंद की वजह से पूरे भारत में हाई-अलर्ट घोषित किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) और GRP को भी हाई अलर्ट पर रखा गया हैं। अग्निपथ योजना के विरोध का असर सबसे ज्यादा भारतीय रेल को झेलना पड़ रहा है। उपद्रवी जगह-जगह रेल को रोक रहे हैं और रेल को आग के हवाले भी किया जा रहा हैं। इसी बीच भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश के युवाओं को अग्निपथ के बारे में समझाया जाएगा।

Agnipath Protest Bharat Band: भारत बंद के चलते 529 ट्रेन रद्द

रेल मंत्रालय ने कहा कि भारत बंद के तहत अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द हुई हैं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। कोई भी डायवर्ट ट्रेन नहीं है।

Agnipath Protest Bharat Band: वहीं दिल्ली आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त ए.पी. जोशिया ने कहा कि “भारत बंद के आह्वान के बीच, लोगों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया। ट्रेन की आवाजाही बाधित नहींयात्री आराम से अपने गंत्वय की तरफ आ-जा रहे हैं।”

Agnipath Protest Bharat Band: वहीं बिहार के डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि हमें किसी भी आधिकारिक सूत्र से भारत बंद की सूचना नहीं मिली थी लेकिन हमने तैयारी की है। अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है। जो भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं वे कर सकते हैं लेकिन हिंसक घटनाए उचित नहीं है और कोई ऐसा करेगा तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे।

Agnipath Protest Bharat Band: दिल्ली में काँग्रेस के कार्यकर्ता भारत बंद के दौरान जगह-जगह पर चक्का जाम करने की कोशिश कर रहे हैं और रेल की पटरी पर लेट कर ‘अग्निपथ’ का  विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

वहीं दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा कि “दिल्ली में स्थिति सामान्य है, यहां किसी भी तरह का कोई बंद नहीं है। सारे रास्ते खुले हैं। अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी तो हम उनसे निपटने के लिए तैयार है।”

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर कुछ लोगों के द्वारा भ्रांति पैदा की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत हमारी सरकार ने सबसे राय-परामर्श करने के बाद और हमारे Ex-servicemen के साथ भी चर्चा करने के बाद और एक Consensus बनने के बाद ही यह निर्णय लिया है।

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा ने ‘अग्निपथ’ को लेकर कहा कि जिस तरह से हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी इजाजत नहीं मिल रही है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती। हमारी मांग है कि अग्निपथ योजना वापस हो और जांच एजेंसियों का दुरूपयोग बंद हो।

वहीं काँग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरा ने ‘अग्निपथ’ को लेकर कहा कि “हम चाहते हैं कि देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ ना हो। क्यों लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है? आप बोल दो की हम सैलेरी और पेंशन नहीं दे सकते… आप हम सब को बुलाइए, हम आपको सुझाव देंगे क्योंकि ये फौज मोदी जी की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की है।”

 

वहीं आप के नेता राघव चड्डा ने कहा कि “अग्निपथ योजना से जवानों की नौकरी की सुरक्षा छीन ली जाती है, जिससे उनके लिए प्रेरित रहना कठिन हो जाता है। यह पर्याप्त प्रशिक्षण की आवश्यकता की भी अनदेखी करता है, क्योंकि यह अग्निवीर को छह महीने का क्रैश कोर्स करने देता है। योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।”

Agnipath: हिंसक प्रदर्शन करने वाले नहीं बन पायेंगे अग्निवीर और न ही योजना होगी वापिस
Agnipath Scheme Update: राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा-“ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार”
Agnipath Scheme:’अग्निवीरों’ के विरोध के आगे झुकी सरकार, राजनाथ सिंह ने कहा-‘अग्निवीरों’ को मिलेगा 10% आरक्षण
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।