Agnipath Yojna: राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर तंज, कहा-“अग्निपथ के नाम पर सरकार कर रही है छलावा”

Agnipath Yojna

Agnipath Yojna: ‘अग्निपथ स्कीम’ को जब से मोदी सरकार लायी है तब से ही पूरे देश में उपद्रवियों ने बवाल काट रखा है और अब राजनितिक दलों का भी समर्थन उपद्रवियों को मिलना शुरू हो गया हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और काँग्रेस की यूथ विंग खुलकर अग्निवीरों के समर्थन में आ गई हैं। राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना के खिलाफ अग्निवीरों के समर्थन में कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के लिए रोजगार के नाम पर सिर्फ छलावा है। यह उनको रोजगार देने की नहीं उनका मनोबल तोड़ने की साजिश जैसा है।

उन्होंने आगे कहा कि ‘Agneepath Scheme’ के खिलाफ Rakesh Tikait ने ऐलान करते हुए कहा कि 30 जून को देशभर में किसान अग्निवीरों के समर्थन में आंदोलन करेंगे। बच्चों के साथ हम हैं जैसा बच्चे चाहेंगे वैसा ही करेंगे। शांतिपूर्ण तरह से रहे और हम बच्चों के साथ में हैं। 4 साल की नौकरी नहीं होती, 4 साल का तो बहकावा होता है।

Agnipath Yojna: राकेश टिकैत ने कहा क्या एमपी और एमएलए 4 साल में ये कोई प्रस्ताव ला सकते है कि हम एक बार चुनाव लड़ेंगे दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे।ये भी पेंशन नहीं लेंगे ऐसा कर दे।हम भी सोच लेंगे कि भाई नेता भी एक ही बार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो ये कहेंगे वो ही देश में चलेगा, ऐसे ही देश नहीं चलेगा, देश तो केवल संविधान से चलेगा।

आप को बता दें कि अग्निपथ को लेकर उपद्रवियों ने पूरे देंश में बवाल ही बवाल काट रखा हैं। देश के कई हिस्सों में उपद्रवी हिंसा और आगजनी कर रहे है। रेल से लेकर बसों को आग के हवाले कर रहे है। भारी संख्या में उपद्रवी कानून को हाथ में ले रहे है और बिहार से लेकर बंगाल तक यूपी से लेकर दिल्ली तक रोड को जगह- जगह पर जाम कर दिया है। बसों और रेलों को आग के हवाले कर रहे है। उपद्रवी लाठी और डंडो के साथ हिंसा कर रहे है। कई पुलिसकर्मी और यात्री भी इस दौरान घायल हो रहे हैं। 

गौरतलब है कि दिलों में देश सेवा करने का जुनून पाले युवाओं को हो गया सपना पूरा, अग्निपथ भर्ती योजना(Agnipath recruitment scheme) के तहत अब देश के युवाओं को देश सेवा के लिए 4 वर्ष का मौका मिलेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

Agnipath Hinsa: अलीगढ़ पुलिस ने दंगाईयों का किया पोस्टर जारी, अग्निपथ योजना को लेकर कर रहे थे हिंसा
Agniveer: दुश्मनों से हमें हार स्वीकार नहीं, जीतना पड़ेगा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।