Aligarh: कार्यक्रमों में एक साथ करते थे शिरकत, खूब करते थे हंसी-ठिठोली गंभीर आरोप लगने के बाद सांसद बोले-मैं नहीं जानता

सांसद सतीश गौतम के साथ दीप प्रज्वलित करते प्रवीण मंगला

Aligarh: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम व उनके रिश्तेदार मनोज गौतम पर अलीगढ़ के प्रसिद्ध कारोबारी प्रवीण मंगला ने गंभीर आरोप लगाये हैं। आरोपों के बाद से ही अलीगढ़ की राजनीती मानो भूचाल आ गया है। क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और सतीश गौतम तीसरी बार भाजपा से प्रबल दावेदार हैं। अब देखना यह है, कि सांसद पर लगे ये गंभीर आरोप सीट पर कुछ दखल पैदा करेंगे या नहीं।

आपको ये भी बता दें, कि इससे पहले सांसद सतीश गौतम पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं, इससे पहले हाल ही में खैर से भाजपा प्रत्याशी और सांसद के बीच की पैसे लेनदेन की भी ऑडियो वायरल हुई थी, जो कि अखबारों की सुर्खियां भी रही थी। साथ ही जट्टारी से भाजपा प्रत्याशी चौधरी मनवीर सिंह ने भी सांसद पर चुनाव हराने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे। वहीं सांसद सतीश गौतम पर ब्राह्मणवाद के भी आरोप लगते रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ में ओजोन बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के एमडी प्रवीन मंगला ने गुरुवार सुबह रामघाट रोड से जीटी रोड को जाने वाली रिंग रोड को लेकर सांसद सतीश गौतम पर आरोप लगाए थे कि सांसद इस रोड को बनवाने में रोड़ा बने हुए हैं। सांसद ने बयान दिया था कि जंगल में सोसाइटी बसा ली गई हैं, तो सड़क पर काम क्यों नहीं किया। सांसद के रिश्तेदार मनोज गौतम ने उनके प्रभाव का इस्तेमाल कर एक फर्जी महिला को जमीन स्वामिनी बनाकर फर्जीबाड़ा किया और जमीन का बैनामा करा लिया।

न फोन से बात हुई न मुलाकात हुई-सांसद

Aligarh: दिनभर कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद शाम को अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने बताया कि वह पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि रहा सवाल प्रवीन मंगला के उन आरोपों का जिनमें वे खुद को व अन्य लोगों को परेशान करने की बात कह रहे हैं तो वह प्रवीन मंगला को जानते तक नहीं। पिछले नौ वर्ष के संसदीय कार्यकाल में आज तक उनकी फोन पर या आमने सामने कभी वार्ता तक नहीं हुई। न कभी किसी आयोजन कार्यक्रम में वे गए और न उन्हें बुलाया। न उनके प्रवीन मंगला से किसी तरह के रिश्ते रहे। ऐसे आरोप कोई भी लगा सकता है।

सांसद जी के झूठे बोल या फिर ये फोटो झूठे?

8 साल पहले से सांसद जानते हैं प्रवीन मंगला को ओजोन के एमडी प्रवीन मंगला ने बताया कि बात 18 अक्टूबर 2015 यानि 8 साल पहले की है। ओजोन का तालानगरी में ओजोन हाइट्स नाम से प्रोजेक्ट का उद्घाटन था, उसमें सांसद सतीश गौतम मुख्य अतिथि थे। वहां पर प्रवीन मंगला ने सांसद का बुके देकर स्वागत किया और साथ में बैठ कर खूब गपशप की। सांसद सतीश गौतम के ओजोन के एमडी से जान पहचान 8 साल पुरानी है, वह फिर भी कह रहे हैं कि मैं प्रवीन मंगला को नहीं जानता। न कभी किसी आयोजन कार्यक्रम में वे गए और न उन्हें बुलाया। न उनके प्रवीन मंगला से किसी तरह के रिश्ते रहे।

सांसद सतीश गौतम को गुलदस्ता देते प्रवीण मंगला
सांसद सतीश गौतम को गुलदस्ता देते प्रवीण मंगला

पांच महीने पहले खूब जाना सांसद ने प्रवीन मंगला को सांसद सतीश गौतम ने कहा कि वह प्रवीन मंगला को नहीं जानते हैं। न किसी आयोजन कार्यक्रम में वे गए और न उन्हें बुलाया गया। बात 23 जनवरी की है। मैरिस रोड स्थित लैमन ट्री होटल में अलीगढ़ के मन की बात शीर्षक से एक विधानसभा चुनाव से जुड़ा डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन सांसद सतीश गौतम, ओजोन के प्रवीन मंगला, एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने एक साथ किया। डिबेट में पहले सभी का परिचय कराया गया।

Aligarh: कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम, ओजोन के प्रवीन मंगला के साथ एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, मंत्री संदीप सिंह, विधायक अनिल पराशर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के प्रवीण अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र प्रवीण राज सिंह ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम और प्रवीन मंगला ने आपस में कई बार अपने विचार रखे। फिर भी सांसद सतीश गौतम कह रहे हैं कि प्रवीन मंगला को नहीं जानते।

ये भी पढ़ें..

Protest: पहलवानों को देख ‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट का टूटा दिल, आंखों से छलक उठे आंसू

Delhi: करीबी दोस्त का खुलासा- साक्षी को 4-5 लड़के कर रहे थे परेशान, साहिल के बारे में छिपाया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।