Brijbhumi News: राजेश चौधरी के पैगाम का असर, 6 फरवरी को मथुरा में लिखी जायेगी ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की पटकथा

सीएम योगी के साथ जनप्रतिनिधि

Brijbhumi News: ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग बदलने के विरोध में लगातार ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की आवाज से योगी के नुमाइंदों की नींद टूटी तो सीधे योगी के द्वार पहुंचने की सुध लगा ली। सीएम योगी के पास पहुंचते ही समस्या का समाधान निकल आया और यह तय हो गया, कि 6 फरवरी को मथुरा आ रहे योगी ब्रजवासियों को संतुष्ट करके ही लौटेंगे। उन्होंने साफ कर दिया, कि परिक्रमा मार्ग को हरगिज नहीं बदला जायेगा।

6 फरवरी को जो बैठक होगी उसमें अलीगढ़ व मथुरा दोनों जिलों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। लेकिन उससे पहले मथुरा के गांव मानागढ़ी में 3 फरवरी को होने जा रही महापंचयत कैसा माहौल बनायेगी यह देखना होगा। क्योंकि जनता लगातार योगी सरकार में मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी पर परिक्रमा मार्ग बदलवाने का आरोप लगा रही है।

आधा घंटे की मुलाकात ने कर दिया रास्ता साफ

मथुरा की विधानसभा मांट से विधायक राजेश चौधरी ने बताया, कि परिक्रमा मार्ग को लेकर लगातार बढ़ रहे जनता के विरोध का समाधान करने के लिए सीएम योगी से मिलने का समय लिया। 31 जनवरी(मंगलवार) को शाम 4:30 बजे पर योगी जी से मुलाकात हुई। उनसे हुई आधा घंटे की मुलाकात में जनता की समस्या को रखा और समाधान भी हो गया।

Brijbhumi News: योगी जी ने साफ कर दिया, कि परिक्रमा पथ को हरगिज नहीं बदला जायेगा। ये लोगों की आस्था का विषय है, जिसको बदला नहीं जा सकता। मांट विधायक ने बताया, कि उनकी विधानसभा के करीब 60 गांव परिक्रमा मार्ग में आते हैं। साथ ही कहा, कि सीएम योगी 6 फरवरी को मथुरा आ रहे हैं। जहां बैठक में परिक्रमा मार्ग का विवाद खत्म हो जायेगा। मुलाकात के दौरान राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी मौजूद थे।

सिर्फ योगी जी पर भरोसा है: सर्वेश चौधरी

ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा बचाओ सेवा समिति के सदस्य सर्वेश चौधरी ने बताया, कि 3 फरवरी को होने वाली महापंचायत होना तय है। जिसमें हरियाणा से लेकर यूपी के भी हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होने वाले हैं। लेकिन हमें जनप्रतिनिधियों पर भरोसा नहीं है, क्योंकि परिक्रमा मार्ग को बदलवाने में इनका ही हाथ है। हाँ! यूपी के मुखिया आदित्यनाथ योगी पर हमें पूरा भरोसा है। उनके लिए 6 फरवरी तक का इंतजार करेंगे। उससे पहले महापंचायत के अलावा और कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जायेगा।

Brijbhumi News: आपको बता दें, कि गांव मानागढ़ी में होने वाली महापंचायत का नेतृत्व चौधरी ऋषिपाल सिंह निवासी मालव व सर्वेश चौधरी निवासी मानागढ़ी कर रहे हैं। नेतृत्वकर्ताओं ने 6 फरवरी को मथुरा आ रहे सीएम योगी से मिलने इच्छा जाहिर की है।

ये भी पढ़ें..

Brijbhumi News: चौरासी कोस परिक्रमा विवाद मिटाने सीएम योगी के द्वार पहुंचे अलीगढ़, मथुरा के जनप्रतिनिधि

Brijbhumi News: मथुरा के गांव मानागढ़ी में ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए जुटेंगे 80 गांवों के लोग, सरकार से करेंगे सवाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।