Jharkhand Political Crisis: झारखंड सरकार पर गहराया संकट, खतरे में है सोरेन सरकार

Jharkand Political Crisis

Jharkhand Political Crisis: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार पर सियासी संकट गहरा गया है। शनिवार को दूसरे दिन भी विधायक दल की बैठक बुलाई थी और इस बैठक में काँग्रेस और आरजेडी के विधायकों ने भी हिस्सा लिया था। सूत्रो के मुताबिक सरकार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास पर चर्चा की गई।

सोरेन सरकार पर कितना गंभीर संकट है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि खुद मुख्यमंत्री सारे विधायकों और मंत्रियों को लेकर दो बसें आज दोपहर UPA विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रवाना हुई।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो और कांग्रेस विधायकों के साथ खूंटी ज़िले के लतरातू बांध के पास नाव की सवारी करते हुए नजर आए। खबर ये आ रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ UPA सारे विधायक खूंटी जिले के लतरातू बांध से रवाना हो गए हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजभवन में उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चारपांच महीने से हमको सत्ता से बेदखल करने के लिए, मेरा गला रेतने के लिए राजभवन में आरी बनाई जा रही है, लेकिन इन लोगों की आरी बन ही नहीं पा रही है। जो चीज भी लेकर आगे बढ़ते हैं वही टूट जाती है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी कोई भी साजिश सफल नहीं हो रही, क्योंकि उन्हें पता है कि झारखंड की मिट्टी के इस नौजवान को आसानी नहीं गिराया जा सकता है।

उन्होंने ये भी कहा कि यह आदिवासी का बेटा है। इनकी चाल से हमारा न कभी रास्ता रुका है, न हम लोग कभी इन लोगों से डरे हैं। हमारे पूर्वजों ने बहुत पहले ही हमारे मन से डर-भय को निकाल दिया है। हम आदिवासियों के डीएनए में डर और भय के लिए कोई जगह ही नहीं है।

ये भी पढ़े…

Munnavar Faruqi: अपने आका पर चादर, हिंदू देवताओं पर कॉमेडी, जनता दिखाएगी मुन्नवर फारूकी को उसकी औकात
T Raja: काँग्रस नेता आयशा फरहीन ने टी राजा को दी धमकी बोली- “तेरे को टांग पर टांग डालकर चीर दूंगी”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।