Kanhaiya Lal murder case Live: कन्हैया लाल हत्याकांड पर काँग्रेस हुई दो फाड़, आपस में भिड़े दो बड़े नेता

Kanhaiya Lal murder case Live

Kanhaiya Lal murder case Live: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर काँग्रेस को दो बड़े नेता आपस में भिड़ गए हैं। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। बस, ये ही आलोचना काँग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को अखर गई और वो प्रमोद कृष्णम पर विफर गए।

Kanhaiya Lal murder case Live: आचार्य प्रमोद कृष्णम- कन्हैया लाल हत्याकांड पर राजस्थान सरकार और प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल

Kanhaiya Lal murder case Live: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्विटर पर लिखा था किधमकी मिलने के बावजूद भी कन्हैया को सुरक्षा उपलब्ध क्यों नहीं कराई गयी, क़ातिलों के साथ पुलिस प्रशासन भी बराबर का दोषी है। SSP, DIG के खिलाफ अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गयी, क्या राजस्थान में सरकार का इकबाल बिलकुल खत्म हो गया है।

Kanhaiya Lal murder case Live: जयराम रमेश- दूसरी बार लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले एक बार तो सोचना चाहिए था

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लिखा कि दूसरी बार लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले एक बार तो सोचना चाहिए था आदरणीय प्रमोद त्यागी जी। जो आपने लिखा है वो वैसे भी तथ्यों से बहुत परे है।

जयराम रमेश के इस ट्वीट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रिएक्ट करते हुए जवाब दिया। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने लिखा किबेरहमी औरबर्बरतासे कत्ल किये गये कन्हैया के लिये आवाज उठाना राष्ट्र धर्म है प्रभु,और राष्ट्र धर्म का निर्वहन करने से किसी को रोकने की चेष्टा राष्ट्र द्रोह कहलाता है।” 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल की तरफ से ट्वीट किया गया किआचार्य जी, कन्हैया के लिए आवाज राहुल जी, प्रियंका जी समेत विपक्ष का हर नेता ने उठाया है लेकिन आप जिस तरीके से उठा रहे हैं, वो राष्ट्रद्रोह से कहीं ज़्यादा है।

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था किउदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।

आपको बता दें, कि उदयपुर में मंगलवार 28 जून को दर्जी कन्हैया की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। रियास और गौस ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से दर्जी का गला काट दियाजिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उसकी हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने नुपूर शर्मा के बायन का समर्थन किया था। आरोपी भिलवाड़ा के 38 साल के रियाज़ अत्तारी और 39 साल के गौस मोहम्मद हैं। राजस्थान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया था।

Kanhaiya lal Hatyakand: रियास और गौस मोहम्मद के बाद दो और आरोपियों कि भी हुई गिरफ्तार
Udaipur murder Case: आरोपियों का आतंकी कनेक्शन नहीं, अब राजस्थान में ही होगी जांच नहीं ले जाया जायेगा दिल्ली- NIA
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।