Maharashtra Political Live Update: सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट को दी राहत, बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने पर क्या कहा

Maharashtra Political Live Update

Maharashtra Political Live Update: महाराष्ट्र की सियासत पल-पल बदल रही है। बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच में शह-मात का खेल चल रहा हैं। कभी एकनाथ शिंदे हावी नजर आते है तो कभी उद्धव ठाकरे। अब सत्ता की लड़ाई सड़क से अदालत तक पहुँच चुकी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। बागी विधायक एकनाथ शिंदे की दोनो याचिकाओं की सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट को राहत देते हुए कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर रोक लगा दी और दो हफ्ते की बागी विधायकों को अयोग्यता पर जवाब देने के लिए और मोहलत दे दी।

Maharashtra Political Live Update: बता दें कि डिप्टी स्पीकर नरहरी जीरवाल ने एकनाथ शिंदे समेत 16 बागी विधायकों अयोग्य ठहराने का नोटिस जारी किया था। बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर के नोटिस का जबाव 27 जून शाम 5:30 बजे तक जवाब देना था। लंकिन सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों के गुट को दो हफ्ते की राहत देते हुए कहा कि 11 जुलाई तक नोटिस का जवाब दे।

Maharashtra Political Live Update: डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर रोक लगाने से इंकार करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हमें सभी को उचित अवसर देने की जरूरत है। हर किसी को उचित समय मिलना चाहिए ताकि हम गुण के आधार पर सभी सवालों का जवाब दे सकें।

सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों की सुरक्षा के साथ ही उनके परिवार की और उनके कार्यालयों, घरों की सुरक्षा को सुनश्चित करने का आदेश दिया हैं।वहीं महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कोर्ट को आश्वासन देते हुए कहा कि वह 39 बागी विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा के लिए तत्काल और पर्याप्त उपाय करेगी।

वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से जब पूछा गया कि उन्हें कितना भरोसा है कि एमवीए सरकार नहीं गिरेगी। उस पर शिवसेना नेता आदित्यनाथ ठाकरे ने कहा कि हमें जीत का भरोसा है। हम सभी के साथ प्यार है। विश्वासघात करने वाले जीतते नहीं हैं। जो भागते हैं वे जीतते नहीं हैं।

सूत्रो से खबर आ रही है कि भाजपा राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की माँग कर सकती हैं। वहीं ऐसा लग रहा है कि शायद ही एकनाथ शिंदे फिलहाल महाराष्ट्र आए। बता दें कि शिवसेना की तरफ से बागी शिंदे गुट को लगातार धमकिया दी जा रही है।

Sanjay Raut: शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का शर्मनाक बयान:”जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका ज़मीर मर गया है, …ज़िंदा लाश”
ShivSena Crise Update: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “हम हार मानने वाले नहीं हैं, अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी… “
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।