Mathura Court: कोर्ट ने शाही ईदगाह हटाने की याचिका की स्वीकार, विवादित ढांचे में लड्डू गोपाल के जलाभिषेक पर भी होगी सुनवाई

Mathura Court:

Mathura Court: ज्ञानवापी सर्वे के विवाद के बीच अब मथुरा के जिला जज की अदालत श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है। हरिशंकर जैन की तरफ से दाखिल याचिका को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि श्रीकृष्ण विराजमान को केस फाइल करने का पूरा हक है।

Mathura Court: मथुरा के शाही ईदगाह विवादित ढाँचे के भीतर लड्डू गोपाल के जलाभिषेक और पूजा का अधिकार माँगने वाली याचिका को स्वीकारे जाने के बाद इस मामले पर कोर्ट ने एक और याचिका को स्वीकार किया है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह (19 मई 2022) को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवादित ढाँचे मामले में मथुरा कोर्ट ने मंदिर के पास बने विवादित ढाँचे को हटाने की माँग वाली याचिका स्वीकार ली।

Mathura Court: बताया जा रहा है कि याचिका लखनऊ निवासी रंजना अग्निहोत्री की तरफ से केशव देव मंदिर के लिए दायर की गई थी। कोर्ट ने इस संबंध में याचिका स्वीकारते हुए कहा कि रंजना की ओर से दायर अपील सुनवाई करने योग्य है।

केस भगवान श्रीकृष्ण विराजमान के नाम से दायर है। वकील हरिशंकर जैन ने बताया कि कोर्ट ने उन तमाम याचिकाओं में से एक याचिका को स्वीकारा है जिसमें कहा गया था कि मस्जिद को मंदिर की जमीन पर खड़ा किया गया। अब कोर्ट ने इस मामले को सिविल कोर्ट में सुनवाई के लिए भेजा है।

आपको बता दें की इससे पहले भी साल 2020 के सितंबर में मथुरा सिविल कोर्ट ने शाही ईदगाह विवादित ढाँचे को हटाने की माँग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका में शाही ईदगाह को हटाने और भगवान श्रीकृष्ण विराजमान को 13.37 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने की माँग थी।

लेकिन सिविल कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद ये मामला जिला अदालत पहुँचा। जहाँ सुनवाई के बाद एक याचिका स्वीकारी गई।गौरतलब है कि ज्ञानवापी सर्वे के बाद से ही मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी याचिकाएं अब तेजी से दाखिल की जा रहीं हैं

श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह विवाद के संबंध में मनीष यादव नामक व्यक्ति ने याचिका डालकर संदेह जताया था कि कुछ लोग शाही ईदगाह से वो प्रमाण मिटाने की कोशिश कर सकते हैं, जो साबित करती है कि वो शादी ईदगाह का भाग हैं।

हालांकि इससे पहले भी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा में एक याचिका दायर कर शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल के जलाभिषेक की अनुमति माँगी थी। अदालत ने उस याचिका को स्वीकार करके अगली सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख तय की गई है।

Gyanvapi Survey Report: शिवलिंग को फव्वारा नहीं साबित कर पाया मुस्लिम पक्ष, दीवारों पर स्वास्तिक का चिन्ह, डमरू, सहित देवी-देवताओं के प्रतीक मौजूद
Gyanvapi Maszid: शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर DU प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ ममाला दर्ज, विवादित टिप्पणी करने मोहम्मद अंसारी भी पहुंचा जेल
By खबर इंडिया स्टाफ