National Herald Case: ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ED कर रही राहुल गाँधी से पाँचवें दिन भी पूछताछ

National Herald Case

National Herald Case: ‘नेशनल हेराल्ड’ केस मामले में काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से आज मंगलवार 21 जून को भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि राहुल गाँधी से अब तक ED ने 4 दिन में करीब 47 घंटे पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं काँगेस नेता और कार्यकर्ता ED के दफ्तर के आगे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ED ने काँग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ED ने अब तक राहुल गाँधी से 47 घंटे की पूछताछ की है

वहीं ED के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ केस मामले में राहुल गाँधी से अब तक 47 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। आज पाँचवे दिन भी ED पूछताछ कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में पूछताछ सही दिशा में चल रही है। एसोसिएटेड जर्नल पर यंग इंडिया का कब्जा मनी लांड्रिंग के लिए फिट केस है। ED के अधिकारी ने कहा कि ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में और भी लोगों से पूछताछ करेगी। ED ने राहुल गाँधी से जो सवाल पूछे गए और उसके उन्होंने जो भी जबाव दिए है उनको गापनीय रखा गया है।

‘नेशनल हेराल्ड’ मामला है क्या?

‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में याचिका बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अदालत में डाली थी। अदालत ने स्वामी की याचिका पर आदेश देते हुए इस मामले से जुड़े लोगों के समन जारी कर दिए थे। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट निचली अदालत के समन को सही ठहराया था। सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी समेत सभी आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत लेनी पड़ी थी। 

आप को बता दें कि साल 2015 में सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और धारा 120 के तहत केस दर्ज करवाया था। ये सभी धाराएं मनी लाँड्रिंग केस के तहत दर्ज की गई है।

ED के वरिष्ठ अधिकारी ने यंग इंडिया के गैर लाभकारी कंपनी के रूप में पंजीकृत होने और किसी तरह का लाभ नहीं लिए जाने के कारण मनी लाँडिंग का केस नहीं बनने के तर्क को भी खारिज कर दिया। 

उन्होंने कहा कि यंग इंडिया ने पंजिकृत होने के बाद कोई भी समाज सेवा का काम नहीं किया। एसोसिएटेड जर्नल की संपत्ति के किराए से यंग इंडिया को करोड़ों रूपयें की आमदनी हो रही है। यंग इंडिया और एसोसिएटेड जर्नल दोनों के 99 प्रतिशत शेयर काँग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के पास हैं। 

दोनों कंपनियों पर सोनिया और राहुल गाँधी का अधिकार हैं। इसलिए जितनी आय दोनों कंपनियों की संपत्ति सो हो रही आय को सोनिया और राहुल की ही आय मानी जा रही है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सबसे ज्यादा शेयर इनके पास ही हैं। 

एसोसिएटेड जर्नल की संपत्ति के किराए से यंग इंडिया को करोड़ों रूपयें की आमदनी हुई और ये सारी आमदनी राहुल और सोनिया गाँधी के खाते में ही गई हैं। और ये आमदनी अवैध तरीके से अर्जित की गई है। इसलिए ED ने मनी लाँड्रिंग के तहत सारी संपत्ति को जब्त करने का अधिकार है।

ये भी पढ़े…

International Yoga Day: पीएम मोदी ने योग दिवस पर लोगों को दी बधाई, पीएम, राष्ट्रपति, योगी समेत दिल्ली के सीएम ने भी किया योग
Rahul Gandhi live: राहुल गाँधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ED कर रही है पूछताछ, वहीं काँगेस के नेता जंतर मंतर पर कर रहे है प्रदर्शन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।