Nupur Sharma Vivad: कुमार विश्वास ने नुपुर विवाद पर दी नसीहत, कहा- ‘कौन सी बात कैसे कही जाती है, उसका होना चाहिए सही सलीका, तो सुनी जाएगी’…

Nupur Vivad

Nupur Sharma Vivad: पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा गए विवादित बयान पर यूपी के प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, से लेकर कई शहरों में विशेष संप्रदाय के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और अब लोकप्रिय कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कानून को हाथ में लेने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि पत्थरबाजी करना किसी भी हाल में न्याय संगत नहीं है। विश्वास ने कहा कि किसी भी धर्म को ठेस पहुँचाना गलत हैं,लेकिन उसके लिए भी कानून है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कौन सी बात कैसे, कहां, कही जाती है, ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है। 

Nupur Sharma Vivad: गुजरात में किसी कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं सभी जाति धर्म के लोगों से कहता हूँ कि ये गलत बात है कि आप किसी की आस्था पर प्रहार करें। जिसने भी ऐसी टिप्पणियाँ की हैं, मैं उनके साथ नहीं हूँ। मैने भी 33 साल तक मंचों पर बहस की है, टीवी पर बहस की है और राजनीति में भी बहस की है। लेकिन, भाषा की मर्यादा हमेशा बना के रखी है।’

Nupur Sharma Vivad: कवि विश्वास ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कौन सी बात कैसे, कहां, कही जाती है, ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है। आप क्यों किसी के आराध्य पर टिप्पणी करते हैं? लेकिन अगर ऐसा कुछ हो गया है तो उसके लिए देश में कानून है। उसके अंतर्गत काम होगा। ये कौन लोग हैं जो देश का कानून हाथ में लेते हैं। देश को शर्म का नहीं बल्कि गर्व का अवसर दें।

गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा और दिल्ली बीजेपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था। इस्लामिक देशों ने जिस तरह से इस विवादित बयान पर कड़ा रूख अख्तिहार किया है। इस कड़े रूख के कारण ही भाजपा ने नुपूर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है और भाजपा नेता नवीन जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया था। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ओवैसी के साथ यति नरसिंहानंद के साथ 9 लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज हुई है। दिल्ली पुलिस ने FIR मे नूपुर शर्मानवीन कुमार जिंदलशादाब चौहानसबा नकवीमौलाना मुफ्ती नदीमअब्दुल रहमानगुलजार अंसारीअनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के नाम शामिल हैं।

Rahul Gandhi Live: राहुल गाँधी बहन प्रियंका के साथ पहुँचे ED दफ्तर आज भी राहुल से हो रही है पूछताछ, सुरजेवाला और चिदंबरम प्रदर्शन के दौरान हुए गिरफ्तार
Nupur Vivad: पैगंबर मोहम्मद साहब पर दी गई विवादित टिप्पणी पर भड़के AIMIM सांसद जलील, कहा-‘नूपुर शर्मा को फांसी पर टांग देना चाहिए’
Nupur Sharma Vivad: पैगंबर मोहम्मद विवाद पर शफिकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ‘मजबूरी में करते है पत्थरबाजी’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।