Population Control BILL: ओवैसी ने RSS पर साधा निशाना,कहा-“नहीं करूंगा जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन, RSS चाहती है कि भारत में हो केवल एक धर्म”

Population Control Bill

Population Control Bill : AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ओवैसी ने RSS पर साधा निशाना साधते हुए कहा-” नहीं करूंगा जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन, RSS चाहती है कि भारत में हो केवल एक धर्म”…

Population Control Bill: उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा कि “अगर भारत सरकार दो बच्चों का मानदंड का बिल लाएगी तो मैं उसका बिलकुल समर्थन नहीं करुंगा क्योंकि यह भारत के बिलकुल हक में नहीं होगा। भारत की जनसंख्या अपने आप गिर रही है और 2030 तक यह स्थिर हो जाएगी”…

AIMIM अध्यक्ष ये भी कहा, “भारत की 50% आबादी 25 वर्ष से कम उर्म के युवाओं की है, उनके लिए मोदी सरकार ने क्या किया? बेरोज़गारी इस देश का ज्वलंत मसला है। (धर्म) परिवर्तन से भारत का क्या ताल्लुक? भारत का कोई धर्म है? RSS चाहती है कि भारत का एक धर्म हो”…

Population Control Bill: आप को बता दें कि RSS संघ सरसंचालक मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ” सिर्फ खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं। सिर्फ, जिंदा रहना ही जिंदगी का उदेश्य नहीं होना चाहिए।  मनुष्य के और भी कई कर्तव्य होते हैं।” 

Population Control Bill: उन्होंने आगे कहा कि ” मनुष्य के पास अगर बुद्धि नहीं होती तो वो पृथ्वी पर सबसे कमजोर प्राणी होता, लेकिन कभी संज्ञानात्मक आवेग मनुष्य के जीवन में आया जिसने उसे सर्वश्रेष्ट बनाया मगर केवल खानापीना और प्रजा बढ़ाना, ये काम तो पशु भी करते हैं।”

भागवत ने ये भी कहा कि जो ताकतवर है वो जीवन जी लेगा, यह जंगल का कानून है लेकिन मनुष्यों की व्याख्या है कि सबसे योग्य व्यक्ति दूसरों को जीने में मदद करेगा।

गौरतलब है कि  सीएम योगी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा था कि “ऐसा न हो की किसा एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हो और उनकी आबादी को जागरूकता के प्रयासों से नियंत्रित कर दिया जाए।”

ये भी पढ़े…

Population Control: जनसंख्या नियंत्रण पर बोले शफीकुर्रहमान- “औलाद पैदा करने का ताल्लुक जाति से नहीं, अल्लाह से है”
PFI Exposed: पीएफआई की खतरनाक सजिश का खुलासा,2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का इरादा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।