Rahul Gandhi Live: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गाँधी बहन प्रियंका के संग Ed दफ्तर पहुँच गए है। राहुल को ED दफ्तर के आगे छोड़कर प्रियंका वापस लौट गई। राहुल के साथ पैदल जा रहे काँग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और पी चिदंबरम के साथ अन्य नेताओं को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Rahul Gandhi Live: वहीं हिरासत में लेने के दौरान सुरजेवाला को पुलिस ने घसीटते हुए पुलिस वैन में डाला। हिरासत में लेने के दौरान सुरजेवाला और पी चिदंबरम को चोटें भी आयी हैं।
Rahul Gandhi Live: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया जा रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड मामले में कहा कि जब तक ये लोग जुर्म उठाते रहेंगे हम लोग इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे। केंद्र सरकार हमें ये बता दें कि 8 साल में ईडी,आईटी और CBI ने बीजेपी नेता के खिलाफ एक भी कार्रवाई की हो।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया तो अब हमारे पास बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है और मुझे भी हिरासत में ले लिया गया है अब देखते हैं कि ये लोग कहां ले जाते हैं।
वहीं कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि म लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें। इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे। किसी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाना और रात भर उसे बैठाना, कहीं ऐसा कानून नहीं है।
अन्होंने आगे कहा कि कानून के मुताबिक तो पूछताछ के बाद व्यक्ति भेज देते हैं और अगली तारीख देते हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग डरने वाले नहीं है, यह सत्याग्रह करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1536589604908052480?s=20&t=sVshvDBpn9DifQGHkCV4tg
वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में आज राहुल गांधी की ED के सामने पेशी पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि सत्यमेव जयते! सत्याग्रह होगा और ये लड़ाई गांव-गांव, गली-गली, कूचे-कूचे तक पहुंचेगी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1536587287173406721?s=20&t=MfKJZ8FFqAamCul6pB12wA
Rahul Gandhi Live: वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले में कहा कि ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1536584801486249984?s=20&t=mzq5S4Y-qJsllss46EOGSw
ED ने पूछे राहुल गाँधी से कई सवाल– 50 लाख के शेयर के लिए पैसे कैसे जुटाए?
- आपकी संपत्ति कहां–कहां है? क्या विदेश में कोई संपत्ति है? हां, तो कहां और कितनी है?
- AJL में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
- यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब–कितने में बनाई?
- क्या यंग इंडिया AJL का टेकओवर कर सकती है?
- AJL की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?
- AJL के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?
- आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?
- AJL की 90.9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?
- शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 90.9 करोड़ रु. दिए?
- टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?
- AJL को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया, जबकि वह एक डूबता हुआ जहाज था?
- नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?
ED के ज्यादतर पूछे गए सावलों पर राहुल गाँधी ने चुप्पी साध ली कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं पार्टी प्रवक्ता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री, पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका, उनकी बाईं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है? और उन्होंने आगे कही कि जब जब मोदी डरते हैं, पुलिस को आगे करते हैं। यह देश की लड़ाई है। यह सच की लड़ाई है। लड़ेंगे और जीतेंगे।
https://twitter.com/rssurjewala/status/1536572052961783808?s=20&t=atfCIjnwwQQAkBH5HhiY3w
Post Views: 653