Rahul Gandhi Live Update: काँग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘नेशनल हेराल्ड मामला है फर्जी’, वहीं अनुराग ठाकुर का पलटवार-‘लगता है कि दाल में कुछ काला है’

Rahul Gandhi Live Update

Rahul Gandhi Live Update: 13 जून सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा नेशनल हेराल्ड मामले में ED दफ्तर पहुँचे थे। उनसे ED नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ चल रही है। राहुल गाँधी को ED के द्वारा बुलाए जाने पर काँग्रेस के नेता और काँग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ता पोस्टर लेकर पहुँचे हैं उसमें लिखा है ‘सत्यमेव जयते’ … काँग्रेस के बड़े नेताओं को डिटैंड कर लिया गया हैं। काँग्रेस नेता हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल, दीपेंद्र एस हुड्डा, सीएम अशोक गहलोत और अधीर रंजन चौधरी को दिल्ली पुलिस ने डिटेंड कर लिया गया हैं। और अब काँग्रंस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘नेशनल हेराल्ड मामला फर्जी को फर्जी बताया है।’ वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कहा कि ‘लगता है कि दाल में कुछ काला है।’

Rahul Gandhi Live Update: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कहा कि ‘हम सत्याग्रह कर रहे हैं और जब सत्याग्रह करते हैं तो डिटेंशन और जो भी केस लगाने हैं वो लगते हैं उसकी चिंता नहीं है। चिंता इस बात की है कि इस देश में लोकतंत्र के तहत हम जो भी धरना या सत्याग्रह करते हैं उससे ये नहीं समझना चाहिए कि कांग्रेस कमजोर है।’

उन्होंने कहा कि ‘नेशनल हेराल्ड मामला फर्जी है सिर्फ परेशान करने के लिए सबको ED ऑफिस बुलाया जा रहा है। इसमें राजनीति हो रही है और कुछ नहीं, इसलिए इसका खंडन करने के लिए कांग्रेस ने आज पूरे देश में सत्याग्रह किया और हजारों लोग गिरफ्तार हुए। हम डरने वाले नहीं, हम इसका सामना करेंगे।’

Rahul Gandhi Live Update: वहीं नेशनल हेराल्ड मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘समय-समय पर कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती रही और जिन्होंने लंबे समय तक देश पर राज किया और जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं आज वो जांच एंजेसियों से डर रहे हैं। क्या छिपाना चाहते हैं?’

उन्होंने आगे कहा कि ‘जो खुद को सबसे पुराना राजनीतिक दल कहते हैं आज वो लोकतंत्र को बचाने का नहीं 2,000 करोड़ रुपए की गांधी परिवार की संपत्ति को बचाने का काम कर रहे हैं। ये सब अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और लगता है कि दाल में कुछ काला है या फिर पूरी दाल ही काली है।’

Rahul Gandhi Live Update: वहीं काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कहा कि ‘राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की छवि धूमिल करने के लिए ये साजिश हो रही है लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। वो निडर होकर सभी सवालों के जबाव देंगे। जब राहुल गांधी दफ्तर में गए तो हमारी मांग थी कि वकील को अंदर जाने दिया जाए लेकिन जाने नहीं दिया गया।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट की राय है कि पूछताछ में एक व्यक्ति के साथ 2 वकील जा सकते हैं। हम इसके लिए पुलिस ऑफिसर से बात कर रहे थे लेकिन पुलिस ने असभ्य बर्ताव करते हुए हमें वहां से उठाकर यहां ले आए।’

वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कहा कि ‘जहां तक गांधी परिवार का विषय है जिसको कांग्रेस प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ती है वो किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है, इससे आज पूरा देश अवगत है। आप सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ‘राहुल गांधी जाकर ED के सामने सत्य को कबूल करें कि हां उन्होंने 500 करोड़ का गबन किया है। नेशनल हेराल्ड के केस में उन्होंने जिस प्रकार की चोरी की है उस विषय को वो बताएं।’

पात्रा ने कहा कि ‘मां-बेटे आज जो बेल पर बाहर हैं, वो देश में सत्याग्रह नाम का ड्रामा कर रहे हैं। ये नकली गांधी, नकली सत्याग्रह करके गांधी जी की आत्मा को तकलीफ पहुंचा रहे हैं।’

संबित ने कहा कि’सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस के मोतीलाल वोरा द्वारा AJL के मोतीलाल वोरा को ₹90 करोड़ का लोन दे दिया गया।’

Rahul Gandhi: काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ED के दफ्तर पहुँचे, नेशनल हेराल्ड मामले में तीन घंटे हुई पूछताछ
UP Violence Update: सीएम योगी पर ओवैसी ने कसा तंज, कहा-‘अदालत में लगा दो ताला’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।