Rahul Gandhi: ‘गूंगी गुड़िया’ बोलने वालों ने ही मेरी दादी को बोला था ‘आयरन लेड़ी,’ ‘पप्पू’ कहलाने में मुझे कोई आपत्ति नहीं

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस इन दिनों देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को उनके विरोधी पप्पू कहकर मजाक उड़ाते हैं। यात्रा के दौरान एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने पप्पू वाली बात पर कहा, कि उन्हें पप्पू कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि यह प्रोपेगेंडा का हिस्सा है। यह उनके विरोधियों के दिल में डर दिखाता है। उन्होंने कहा कि यह शब्द दिखाता है कि उनके विरोधी नाखुश हैं।

द बॉम्बे जर्नी को दिए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा, कि मेरी दादी को आयरन लेडी कहने वाले वही लोग हैं जो आज मुझ पर चौबीसों घंटे हमला करते हैं। यही लोग उन्हें गूंगी गुड़िया भी कहते थे और अचानक गूंगी गुड़िया आयरन लेडी बन गई। मैं आपको बताता हूँ, वह हमेशा से आयरन लेडी थीं। उन्होंने कहा कि मुझे परवाह नहीं है, आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं। मैं इन सब चीजों को गंभीरता से नहीं लेता हूँ।

Rahul Gandhi: आपको बता दें, कि राहुल का यह इंटरव्यू जब लिया गया था, तब भारत जोड़ो यात्रा मुंबई में सफर कर रही थी। उनसे जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के गुणों के साथ जीवन जिएं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक दिलचस्प सवाल है। मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है।

Rahul Gandhi: मालूम हो, कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची और 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर उत्तर में शेष यात्रा को पूरा करेगी। खबर यह भी है, कि जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस यात्रा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..

Up News: OBC समुदाय को आरक्षण देने के बाद ही कराएंगे निकाय चुनाव-सीएम योगी

Up News: डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हैलट अस्पताल के बाहर चिल्लाते रहे कोई है..स्टाफ मिला न डॉक्टर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।