Rajasthan Politics: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पायलट की बेहद करीबी विधायक ने थामा बीजेपी का दामन पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच पार्टी उलट फेर का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी की सभा में भाजपा छोड़ कर नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। तो अब जयपुर की पूर्व मेयर व सचिन पायलट की करीबी कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। ज्योति खंडेलवाल ने वसुंधरा राजे की तारीफ की थी। भाजपा ज्योति को टिकट दे सकती है।

Rajasthan Politics: ज्योति खंडेलवाल ने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा वक्त में ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस से ही हवा महल सीट से दावेदारी जता रही थी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपना पाला बदल लिया और भाजपा में शामिल हो गई।

BJP विश्व की सबसे बड़ी पार्टी- अरुण सिंह

Rajasthan Politics: प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी का राजस्थान परिवार और बड़ा हुआ है। यह स्पष्ट है कि गहलोत सरकार जाने वाली है भाजपा की विजय नहीं ऐतिहासिक विजय होने वाली है। जाते-जाते गहलोत जी को यह समझ में नहीं आ रहा कि किन शब्दों का उपयोग करना चाहिए।

राजस्थान BJP अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने कहा, आज चंद्रशेखर बैद, नंदलाल पूनिया, ज्योति खंडेलवाल समेत अन्य बड़े नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने बताया कि चंद्र शेखर बैद विधायक रहे हैं। नंदलाल पूनिया भी राजगढ़ से कई बार विधायक रहे हैं। ज्योति खंडेलवाल जयपुर से महापौर रही हैं। हरी सिंह सारण, सांवरमल महरिया, पूर्व आईपीएस अफसर केसर सिंह शेखावत, पूर्व आईपीएस अधिकारी भीम सिंह ने भी बीजेपी जॉइन की है।

उन्होंने कहा, जिन लोगों (कांग्रेस) ने कल कुछ गारंटियां और दी हैं, राजस्थान की जनता उनसे पूछ रही है कि किसानों के कर्ज माफी की गारंटी का क्या हुआ। महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी का क्या हुआ। राजस्थान के विकास की गारंटी का क्या हुआ।

सीपी जोशी ने क्या कहा?

Rajasthan Politics:  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लगातार कई नेता बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं। ये हवा नहीं तूफान है। ये पीएम मोदी की गारंटी का विश्वास है। सीपी जोशी ने कहा कि अब सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी की ही गारंटी है। साथ ही साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। निशाना साधते हुए कहा कहा कि वे भ्रष्टाचार रोकने वालों को कुत्ता कह रहे हैं। मैं इस प्रकार के शब्दों की निंदा करता हूं।

AAP नेता रविंद्र भाटी भी बीजेपी में शामिल

Rajasthan Politics:  इसके अलावा, इसके अलावा छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाटी जोधपुर विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रहे हैं। वे AAP से बाड़मेर से टिकट मांग रहे थे। रविंद्र भाटी को फायर ब्रांड नेता कहा जाता है। ऐसे में भाजपा रविंद्र भाटी को चुनाव मैदान में शिव विधानसभा से उतार सकती है। छात्रनेता रविंद्र सिंह भाटी ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

शरद पूर्णिमा: 18 साल बाद शरद पूर्णिमा पर लगने वाला है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जाने कब तक रहेगा सूतक काल
New Delhi: होटल में मिली कपल की लाश, पुलिस को मिला सुसाइड नोट; क्या हो सकता है कारण पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।