Up News: OBC समुदाय को आरक्षण देने के बाद ही कराएंगे निकाय चुनाव-सीएम योगी

adityanath yogi

Up News: उत्तर प्रदेश में नगर नगरीय निकाय चुनावों को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है। नेता लगातार बयानों से एक दूसरे पर छींटाकसी कर रहे हैं। चुनावों की तारीखों के ऐलान को लेकर भी जनता व प्रत्याशियों को इंतजार है।

आपको बता दें, कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को राज्य सरकार के नगरीय निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए नगरीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराने का आदेश दिया था।

Up News: इसी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा, कि प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

इसके उपरांत ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाएगा। सीएम योगी ने ये भी कहा, कि अगर आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार हाईकोर्ट के निर्णय पर तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करके सुप्रीम कोर्ट में अपील भी करेगी।

Up News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 दिसंबर को तैयार मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने के आदेश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने यह पाया, कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ‘ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले’ के बिना ओबीसी आरक्षण की मसौदा अधिसूचना लाई गई, जिसके बाद अदालत ने इसे रद्द करने का आदेश दिया।

Up News: आपको बता दें, कि इससे पहले राज्य सरकार ने इस महीने की शुरुआत में त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों के मेयर, 200 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों और 545 नगर पंचायतों के लिए आरक्षित सीटों की अनंतिम सूची जारी करते हुए सात दिनों के भीतर सुझाव/आपत्तियां मांगी थी और कहा था कि सुझाव/आपत्तियां मिलने के दो दिन बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।

 ये भी पढ़ें..

Aligarh News: लोअर पीसीएस में ग्रामीण अंचल के युवाओं को मिली सफलता, परिजनों के खिले चेहरे

Karnataka News: घर में धारदार हथियार रखें हिंदू, पता नहीं कब मौका आ जाए-भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।