Vice Presidential Election 2022: बसपा प्रमुख मायावती का उपराष्ट्रपति धनकड़ को समर्थन का ऐलान

Vice Presidential Election 2022

Vice Presidential Election 2022: बसपा प्रमुख मायावती ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के समर्थन का ऐलान किया है। इससे पहले भी उन्होंने राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू का समर्थन करके सबको चौका दिया था।

Vice Presidential Election 2022: बसपा प्रमुख मायवती ने ट्विट करते हुए कहा है कि सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।

Vice Presidential Election 2022: उन्होंने आगे कहा कि बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ।

Vice Presidential Election 2022: वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहने मायावती के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इसी प्रकार निर्विरोध चुनाव की ओर आगे बढ़े। जैसे बसपा प्रमुख ने समझदारी भरा फैसला लिया है ऐसा सभी राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए।

आपको बता दें कि भाजपा और एनडीए ने उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार जगदीप धनकड़ को बनाया है और वहीं काँग्रेस और यूपीए ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को बनाया हैं। 

जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना लगभग पक्का

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में धनखड़ की जीत लगभग पक्की नजर आ है। जानकार मान रहे है कि धनकड़ को चुनाव जीतने में कोई मुश्किल नहीं आएगी। बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव केवल लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही करते हैं।

धनकड़ के पक्ष में आकडे़ स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा में कुल सांसदों की संख्या 780 है। जीत के लिए धनखड़ को कम से कम 391 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है।

भाजपा के पास अकेले ही 394 सदस्य हैं और उनको 394 से कई  भी ज्यादा वोट मिलने तय है क्योंकि NDA के और भी घटक दल है जो धनकड़ के पक्ष में वोेट करेंगे।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। उससे पहले ही UPA को भी उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करना होगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। उसके बाद उसी दिन नया उपराष्ट्रपति देश को मिल जाएगा।

ये भी पढ़े…

Commonwealth Games Live Update: भारत ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 कांस्य पदकों के साथ जीते अब तक 13 पदक
Al-Qaeda: पढ़िए इंजीनियर ओसामा बिन लादेन से लेकर आई सर्जन यमन अल-जवाहिरी के खात्मा तक की कहानी

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।