Aligarh News: सगी बहनें यूपी के लिए खेलेंगी नेशनल कबड्डी, 4 साल पहले उठ गया था सिर से पिता का साया

सोनम व ज्योति

Aligarh News: एक कहावत है, कि मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता है हौसलों से उड़ान होती है, या फिर यूं कहें..जब हौंसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का.. जी हाँ, इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए लक्ष्य के पीछे दौड़ती दो सगी बहनें न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि अपने गांव व क्षेत्र के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

जिला अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल के गांव बाजौता निवासी दो सगी बहनें 16 वर्षीय सोनम व 14 वर्षीय ज्योति ने पिछले दिनों सहारनपुर में हुई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए उत्तर प्रदेश की जूनियर कबड्डी टीम में अपनी जगह बना ली थी।

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए इन दिनों दोनों बहनें वाराणसी में चल रहे कैंप में प्रशिक्षण ले रहीं हैं। जो कि 24 दिसंबर से झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलेंगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर कोच दलवीर बाल्यान ने बधाई दी हैं।

पिता के गुजर जाने के बाद मां ने सिलाई कर बेटियों के सपनों को लगाये हैं पंख

खबर इंडिया के पत्रकार रोहित अत्री से बात करते हुए 34 वर्षीय मां उर्मिला देवी बताती हैं, कि जब बेटियों के पिता के गुजर जाने के बाद परिवार वालों से सहयोग करना बंद कर दिया तो बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए उर्मिला देवी ने कपड़ों की सिलाई कर पैसे कमाना शुरू किया।

आगे उर्मिला बताती हैं, कि मेरे 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटी और इनसे छोटा एक बेटा है। पति हरज्ञान सिंह की मौत करीब 4 वर्ष पहले हार्ट अटैक आने से हो गई थी। जो उन्होंने कमाया वो पति की ही बीमारी में लग चुका था। जब उर्मिला देवी अपनी बेटियों को आगे बढ़ते हुए देखती हैं, तो खुशी के आंसू उनकी आंखों में टिमटिमाने लगते हैं।

मां उर्मिला देवी
मां उर्मिला देवी

Aligarh News: आपको बता दें, कि सोनम व ज्योति के घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, पिता के चले जाने के बाद कमाई के सभी रास्ते बंद हो गये थे। सोनम व ज्योति कठिन परिस्थितियों में पली बढ़ी हैं परिवार की गुजर-बसर बहुत ही कठिनाईंयों में हो रही है। सोनम व ज्योति सरकारी स्कूल से शिक्षा गृहण कर रही हैं।

पिछले 4 साल से दलवीर दे रहे हैं, प्रशिक्षण

कबड्डी कोच दलवीर बाल्यान ने बताया, कि सोनम व ज्योति के साथ पिछले करीब 4 साल से लगातार मेहनत कर रहा हूँ, मुझे मेरी मेहनत साकार होती दिखाई दे रही है। कोच ने आगे बताया, कि टप्पल क्षेत्र के ही गांव वीधा की गढ़ी निवासी शिवानी पुत्री राकेश सिंह का सब जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतोयोगिता में उत्तर-प्रदेश की टीम में चयन हुआ है, मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।

कोच दलवीर बाल्यान
कोच दलवीर बाल्यान

Aligarh News: कोच ने बताया, कि बाल्यान कबड्डी एकेडमी जट्टारी में रोजाना अभ्यास करने वाली कबड्डी टीम की ये बेटियों इन दिनों वाराणसी में कैंप कर रही हैं। नेशनल के लिए चयन होने पर कोच दलवीर बाल्यान के साथ मनोज चौधरी, कोच गजेंद्र तिवारी, अवधेश सारस्वत व कबड्डी सचिव मोहमद अली ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें..

Sports News: किसान की बेटी ने गुवाहटी में लहराया जीत का परचम, 3 किलोमीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक

Sports News: देहाती बुजुर्ग किसान ने गाजियाबाद के धावकों के छुड़ाये छक्के, दौड़ में जीता सिल्वर व कांस्य पदक

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।