Angad Bedi: स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में अंगद बेदी ने जीता गोल्ड मेडल, पिता बिशन सिंह बेदी को दिया इसका श्रेय

Angad Bedi: बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी के पिता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर को निधन हो गया। पिता के निधन के बाद इन दिनों एक्टर बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में अपने पिता का सम्मान करते हुए एक्टर ने दुबई में 400 मीटर रेस में हिस्सा लिया, और वहां गोल्ड मेडल जीता। अंगद इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहे हैं और नाम कमा चुके हैं। वो बात अलग है कि उन्होंने अपने पिता की तरह भारत के लिए नहीं खेला। मगर पहचान जरूर बनाई है।

अंगद बेदी ने जीता गोल्ड मेडल

Angad Bedi: अंगद बेदी ने दुबई में मास्टर्स 2023 इंटरनेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जीत का ऐलान किया। इस रेस में एक्टर ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं एक्टर के परिवार को उनकी जीत पर काफी गर्व है।

इस जीत के बाद अंगद ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता को इसे समर्पित किया।  इसके साथ ही अंगद ने बताया कि यह उनका पहना इंटरनेशनल मेडल है। इस वीडियो में अंगद रेस में भागते हुए और फिर मेडल पाते हुए नजर आ रहे हैं।

पिता बिशन सिंह बेदी को किया समर्पित

Angad Bedi: अंगद बेदी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ”न दिल था, न हिम्मत, न शरीर तैयार था, न दिमाग, लेकिन ऊपर से आई एक बाहरी ताकत ने मुझे आगे बढ़ा दिया।” यह मेरा सर्वश्रेष्ठ फॉर्म नहीं है, लेकिन हमने यह किया। यह गोल्ड मैडल मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद पापा। मैं आपको बहुत याद करता हूँ। यह जीत मेरे पापा की है।

अंगद ने अपने पोस्ट में अपनी पत्नी नेहा धूपिया और अपने कोच को भी धन्यवाद करते हुए लिखा, “मेरी कोच का भी शुक्रिया जो इस पूरी जर्नी में मेरे साथ रहे। मेरी डॉक्टर को भी थैंक्स और मेरी वाइफ नेहा धूपिया का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे झेला क्योंकि आपके पास कोई और चॉइस ही नहीं थी।”

कौन थे अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी?

Angad Bedi: अंगद के पिता और भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन 77 साल की उम्र में दिल्ली में हो गया था। बिशन सिंह बेदी ने अपने शानदार करियर के दौरान, जो 1967 से 1979 तक चला, बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में भाग लिया, और कुल मिलाकर 266 विकेट हासिल किए थे। बिशन सिंह बेदी ने हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके बेटे अंगद बेदी भी थे। इस फिल्म में बिशन की एक छोटी सी भूमिका थी।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में आंदोलन ने लिया हिंसा का रूप, एनसीपी विधायक के घर को किया आग के हवाले
Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुआ प्रवासी मजदूर, आंतकियों ने गोलियों से भूना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।