Asian Games: भारत का एशियन पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन, एथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने जीता गोल्ड

Asian Games: भारत ने गुरुवार को हांगझोउ में चल रहे एशियन पैरा गेम्स में रिकॉर्ड तोड़ 16वां गोल्ड मेडल हासिल किया। लगातार खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों की एफ-46 शॉट पुट में भारत के लिए 16वां स्वर्ण पदक जीता।

Asian Games: उन्होंने 16.03 मीटर दर्ज करके गेम्स रिकॉर्ड मार्क को तोड़ दिया। सचिन के स्वर्ण का मतलब है कि भारत ने एशियाई पैरा खेलों में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्वर्ण पदक को पीछे छोड़ दिया है, जो कि 2018 से भी आगे है। इसी स्पर्धा में रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत के लिए कांस्य पदक जीता। भाग्यश्री माधवराव जाधव ने महिलाओं के शॉटपुट-F34 में दूसरे स्थान पर रहकर भारत को दिन का पहला रजत पदक दिलाया।

गत पैरालंपिक चैंपियन ने जीता स्वर्ण पदक

Asian Games: गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में 73 . 29 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 70 .83 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने इस साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था।

टॉप स्कीम एथलीट मनीषा रामदास को महिला एकल एसयू-5 में कांस्य पदक मिला. वह चीन की यांग क्यूक्सिया के खिलाफ अपनी एसएफ लड़ाई 0-2 से हार गई। लेकिन खूबसूरत कांस्य पदक से हमारा दिल जीत लिया। बता दें की भारत ने एशियन पैरा गेम्स में इतिहास रचा दिया है।

अब तक भारत के हिस्से में 75 पदक

Asian Games: भारत अभी तक 75 पदक जीत चुका है। 17 गोल्ड, 21 सिल्वर और 37 कांस्य पर कब्जा किया है। इसके साथ ही भारत ने पिछले सभी एशियन गेम में जीते पदकों की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने इससे पहले जकार्ता एशियन पैरा गेम्स में सबसे ज्यादा 72 पदक जीते थे। अभी भारतीय दल अब छठे स्थान पर है, जबकि चीन 329 पदक (132 स्वर्ण, 106 रजत और 91 कांस्य) लेकर शीर्ष पर है। ईरान दूसरे, जापान तीसरे, थाईलैंड चौथे और कजाखस्तान पांचवें स्थान पर है ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एशियन पैरा गेम्स 2023 में गए भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की है। पीएम मोदी ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए अलग-अलग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को मेंशन किया है, और कई खिलाड़ियों का अलग नाम लेकर उनके बधाई देने के लिए एक के बाद एक कई पोस्ट किए। आइए हम आपको पीएम मोदी द्वारा किए गए पोस्ट दिखाते हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

PM Modi: महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, शिरडी मंदिर में की पूजा-अर्चना; नए दर्शन कतार परिसर का किया उद्घाटन
ED Raid: पेपर लीक मामले में राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर ED ने मारा छापा, वैभव गहलोत को भेजा समन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।