ENG VS SL: बेंगलुरु में आज होगा इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच मुकाबला, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

ENG VS SL: वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 26 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना श्रीलंकाई टीम से होगा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम है। दोनों टीमें अभी तक मौजूदा वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।

ENG VS SL:  बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। यहां की विकेट पर हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिन बॉलरों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है। यहां पर अभी तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि चेज करने वाली टीम ने 20 मुकाबले में जीत दर्ज की है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

ऐसे हैं बेंगलुरु के वनडे रिकॉर्ड

ENG VS SL: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 मुकाबले जीती है। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने भी 12 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा तीन मुकाबले बेनतीजे भी रहे हैं। हालांकि कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करते हैं।

बारिश के नहीं है आसार

ENG VS SL: बेंगलुरु में बारिश के आसार नहीं है। दिन का तापमान 18 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहेगा। टॉस जीतने के बाद कप्तान बाद में बल्लेबाजी करने में भी संकोच नहीं करता है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले गए हैं। इन 11 में से छह बार इंग्लैंड ने और पांच बार श्रीलंका ने जीत हासिल की है।

हेड टू हेड आंकड़े

ENG VS SL: वनडे में दोनों टीमें 78 बार आमने-सामने हुई हैं। इंग्लैंड ने 38 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 36 मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। वहीं एक मैच टाई रहा है और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है।

ENG VS SL:  दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड

श्रीलंका प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल पेरेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशन हेमंथा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, कसून रजिथा, दिलशान मदुशंका

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

PM Modi: किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, मोदी सरकार ने इस तरह सब्सिडी को दी मंजूरी
Israel-Hamas War: तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुतिन से कहा, पश्चिमी देश के खामोशी से बढ़ा मानवीय खतरा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।