Ind vs Ban: ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ रच डाला इतिहास, विराट ने भी लगाई सेंचुरी

ishan kishan

Ind vs Ban: भारत-बांग्लादेश के बीच हो रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज ईशान किशान दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे व भारत के चौथे बल्लेबाज बन गये हैं। ईशान किशन से पहले भी भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा दोहरे शतक जड़ चुके हैं।

इनके अतिरिक्त विदेशी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल और फखर ज़मां ने भी दोहरे शतक जड़े हैं। ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन पूरे किए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 9 छक्के निकले। हालांकि किशन ने 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हो गये। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े।

किशन ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा..

ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ यह महा रिकॉर्ड अपने नाम किया। गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।

Ind vs Ban: आपको ज्ञात होगा, कि ईशान किशन (210) वनडे मैच में छठे सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा 264, मार्टिन गप्टिल 237 नाबाद, वीरेंद्र सहवाग 219, क्रिस गेल 215 और फखर ज़मां नाबाद 210 हैं।

ईशान किशन अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (175) के नाम था। इसके अलावा ईशान किशन वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।

Ind vs Ban: आपको बता दें, कि इसी मैच में विराट कोहली ने ईशान किशान का साथ देते हुए 11 चौके और 2 छक्कों के साथ 113 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 409 रनों का लक्ष्य दिया।

ये भी पढ़ें..

Mp News: विपरित लिंग के व्यक्ति से मिलने पर घबराहट व नपुसंक होने की सताती है चिंता जैसे विवादित प्रश्नों से भरा पत्र किया रद्द

रहस्यमयी कहानी 9: बचपन में अपहरण हुआ, 4 बार जेल गई, वेश्यवृति से गुजर कर झाड़ू पोंछा किया, 50 साल बाद फेसबुक ने मां-बाप से मिलाया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।